ब्रेकिंग

संगठन शक्ति और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक है दही हांडी-पूज्य शंकराचार्य जी महाराज

नारी अबला नहीं,वेदों पुराणों में नारी को आदर्श माना गया है-

बड़े हनुमान जी के साथ कर गए खेला,

जो भक्त नहीं वह सनातनी नहीं- शंकराचार्य

संसार को नहीं स्वयं को बदलना होगा-पंडित प्रदीप मिश्र

सूचना

: बेमेतरा में एक दिन में २७ मिले कोरोना पॉजिटिव,मदद करने आगे आईं नीतू कोठारी

छत्तीसगढ़/बेमेतरा.राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमित अब चिंता का कारण बनते जा रहे हैं.पिछले २४ घंटों में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.खबर बेमेतरा से आई है की सोमवार को जिला अस्पताल बेमेतरा में संदिग्धों की जांच हुई जिसमे २७ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.आए दिन सर्दी जुकाम और बुखार के मामले अस्पताल में आ रहे हैं जिसमे जिला अस्पताल प्रबंधन ऐतिहातन कोरोना की जांच भी कर रहा है.सोमवार को जांच में २७ संदिग्ध पाए गए हैं.जिला प्रशासन लगातार कोविड से बचने व सावधान रहने की अपील कर रहा है. जरूरतमंदो की मदद करने आगे आईं नीतू कोठारी [caption id="attachment_4281" align="aligncenter" width="252"] नीतू कोठारी समाजसेविका कर रहीं मदद[/caption] एक तरफ जहां लोग कोरोना का नाम सुनकर घबराने लगे हैं तो वहीं लोगों से बचाव व राहत पहुंचाने की अपील के साथ मदद भी की जा रही है.इसी कड़ी में बेमेतरा की जानी मानी समाजसेविका नीतू कोठारी ने जिला अस्पताल में जाकर खुद लोगों की जांच करा रही हैं और लोगों को अस्पताल ले आने और ले जाने की व्यवस्था भी कर रही हैं.नीतू कोठारी का कहना है की समाज ने हमे जो नैतिक जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन हम मानव सेवा कर पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं.जिन लोगों को अस्पताल आने जाने में असुविधा होती है वे हमसे संपर्क करते हैं,हम उन्हे अस्पताल ले जाकर उनकी जांच कराते हैं.हालांकि जिला अस्पताल में जांच सुविधा निःशुल्क है.उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर ७५६६३३५५८८ जारी करते हुए जरूरतमंदो की मदद की अपील की है. और कहा है की कोरोना से डरें नहीं बल्कि लड़ें और हिम्मत रखें,मास्क जरूर पहने व भीड़भाड़ से बचें दूरी बनाकर रहें.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें