: सुबह सवेरे-दिन भर रहेगी इन पर नजर
Thu, Sep 22, 2022
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
सुबह सवेरे -
ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।
पीएम मोदी देशभर के पर्यावरण मंत्रियों को संबोधित करेंगे।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या की तलाक की अर्जी पर सुनवाई।
: क्या उदयपुर की घटना से किसी नई समझ का उदय होगा?
Tue, Jul 5, 2022
उदयपुर में किसकी उदय ?
चिंतन / विश्लेषण -
भारत सांप्रदायिक घृणा की उबलती हुई कढाई के रूप में कब तक किस तापमान तक उबलेगा
?
यह भारत का कैसा है उदय ? आइये जानने की कोशिश करते हैं...
!
विकासशील देश मे शुमार भरतखण्ड,आर्यावर्त,भारत व इंडिया के नाम से जाना जाने वाला हमारे प्यारे देश को न जाने किसकी नजर सी लग गई है। हिंसा थमने का नाम ही नही ले रही है। अब तो कलम भी ऊब गई है,हिंसा,दर्द व व्यथा लिखते लिखते। इस देश की दुर्दशा कहाँ तक होगी इसका अंदाजा लगाना ही मुश्किल है। धर्म या किसी विचारधारा के नाम पर होने वाली हिंसा मानव इतिहास में होने वाली किसी भी हिंसा की तुलना में बहुत ज्यादा भयंकर है। अब तो हिंसा का चलन सा हो गया है। राजस्थान के उदयपुर में जो हुआ,उसके बारे में कोई लिखे भी तो क्या ?... चैतन्य नागर जी की , लेखनी चली पर कई सवालों के घेरे में लाकर जनमानस को संवाद करने पर विवश करती हुई।भारत को भारत बनने की कवायद के साथ...आगे क्या होगा ...आइये जानते हैं,कि उबलती हुई कढ़ाही में क्या उबल रहा है? ...Athour
उदयपुर में हत्या करने वाले दो लोग, उसका विडियो प्रसारित करने वाले समर्थक कहीं से भी इस देश के बारे में चिंतित नहीं| उनके मन-मस्तिष्क को विष से धो डाला गया है| एक काल्पनिक जन्नत और वहां मिलने वाली हूरों की कल्पना ने उनको अंधा कर दिया है| उन्हें अपनी और अपने परिवार की फ़िक्र नहीं, वे इस देश और दुनिया की क्या फ़िक्र करेंगे! जिस मजहब के अनुसार मानव मस्तिष्क का विकास आज से चौदह सौ साल पहले ही शिखर पर पहुँच चुका है, और अब उसमें और अधिक विकास की, सवाल करने की कोई संभावना नहीं, उसके अंधभक्तों से क्या उम्मीद की जा सकती है| नयूरोप्लास्टिसीटी की वैज्ञानिक खोजों से उनका कोई संबंध ही नहीं| यह बात सिर्फ किसी ख़ास मजहब के लोगों के लिए नहीं, बल्कि तथाकथित उदार और समावेशी हिन्दू धर्म पर भी लागू होती है जिसके कई समर्थकों ने सवाल करना, संवाद करना छोड़ दिया है|
देश के दुश्मन ऐसी ही घटनाओं के इन्तजार में बैठे रहते हैं| इन घटनाओं को लेकर में देश-विदेश से निंदाओं की बौछार होने लगती है| भारत सांप्रदायिक उपद्रव की कढ़ाई है, यह बात इस तरह की घटनाओं से ही फैलती हैं| इसके दूरगामी परिणाम समूचे देश को ही झेलने पड़ते हैं| कारोबारी हमेशा एक शांत और स्थाई वातावरण चाहते हैं, जिसमें उनका निवेश सुरक्षित रहे| वे अशांत माहौल नहीं चाहते| इस तरह की घटनाएँ उन्हें देश में निवेश करने से रोकती हैं| क्या उदयपुर की घटना से इस देश में, सत्तारूढ़ दल में, तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों में किसी नई समझ का उदय होगा| ये सभी इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं| इस देश के वामपंथी भी अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते क्योंकि उन्होंने भी मौका मिलते ही धर्म का उपयोग/दुरुपयोग किया है| समूचे देश के उत्थान में किसी भी दल की रूचि नहीं| सभी अपने अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए राजनीति कर रहे हैं|
इस देश के हर समझदार नागरिक को यहाँ के राजनीतिक दलों के रवैये पर शर्म आती है, यहाँ के धार्मिक गुरुओं, मुल्लों, पादरियों पर शर्म आती है| वे शायद भय या अपनी सुरक्षा की चिंता करते हुए इनके खिलाफ बोल नहीं पाते, या बोलना नहीं जानते| यदि सरकार के साथ देश के सभी वर्गों ने इस संबंध में गंभीरता से विचार नहीं किया और सौहार्द्र का वातावरण तैयार करने में अपना योगदान नहीं दिया, तो भारत साम्प्रदायिक घृणा की उबलती हुई कढ़ाई के रूप में पूरी दुनिया में विख्यात हो जाएगा| इस दिशा में हम पहले ही कई कदम बढ़ा चुके है। चैतन्य नागर
: नूपुर शर्मा मामले में -उदयपुर में युवक की धारदार हथियार से की गई हत्या,एन आई ए टीम पहुंची जांच में।
Tue, Jun 28, 2022
उदयपुर राजस्थान :
उदयपुर में युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. इलाके का माहौल गरमा गया है. समुदाय विशेष की ओर से इलाके में पथराव किया गया है. वहीं इस मामले में पीड़ित पक्ष के साथ समाज के लोग भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. पुलिस की टीम मौके पर तैनात है.
क्षेत्र में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है
। केंद्रीय सुरक्षा इकाई इस मामले में जांच करेगी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना को लेकर आसपास स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
मामले के बाद तमाम संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता बढ़ा दिया गया है. इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. मामले में पुलिस ने राजसमंद से 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.बता दें कि युवक पर धारदार हथियारों से तबाड़तोड़ हमला किया गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मामला मालदास स्ट्रीट इलाके का है. शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की थी.पुलिस का कहना है कि संभव है इसी कारण के चलते युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में व्यापारियों ने इलाके के बाजार बंद कर दिए हैं.फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उदयपुर में हत्या का लाइव वीडियो भा सामने आ गया है. हत्यारे ने हत्या करने की बात कही थी.वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मामले को लेकर कहा कि ये एक बड़े गिरोह की साजिश का हिस्सा है. परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
गृहमंत्री अमित शाह ने दिए जांच के आदेश- इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जांच के आदेश दिए हैं।मौके पर एनआईए टीम पहुंचकर करेगी जांच। हालांकि क्षेत्र में हाई एलर्ट जारी है।