
: दुबई में सबसे मंहगे इस खूबसूरत व चर्चित घर के आखिर कौन है खरीदार,क्या मुकेश अंबानी हैं?
Sat, Aug 27, 2022
दुबई के सबसे महंगे घर के खरीदार क्या मुकेश अंबानी हैं?
[caption id="attachment_2786" align="aligncenter" width="300"]
मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ(फ़ाइल फ़ोटो).[/caption]
दुबई में अब तक के सबसे महंगे घर का सौदा सुर्खियों में है. इस घर की कीमत लगभग 8 करोड़ डॉलर (640 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर का ख़रीदार रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को बताया जा रहा है. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स
ने इस ख़बर को, डील से जुड़े दो लोगों के हवाले से लिखा है.
अख़बार लिखता है, "पाम जुमेइराह की इस प्रॉपर्टी को इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए ख़रीदा गया था."
ये जानकारी, इस डील से जुड़े एक शख़्स ने नाम न छापने की शर्त पर अख़बार से साझा की है.
बीच-साइड (समुद्र-तट) पर मौजूद ये हवेली हाथ के आकार वाले मानव-निर्मित द्वीप समूह के उत्तरी हिस्से में है. इस मेंशन में 10 बेडरूम हैं, एक निजी स्पा है, इनडोर और आउटडोर पूल है.
स्थानीय मीडिया में इस मेंशन के बिकने की चर्चा तो है लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि इसका ख़रीदार कौन है.
धनाढ्य लोगों के बीच दुबई एक लोकप्रिय बाज़ार के रूप में उभरा है. इसका एक बड़ा कारण गोल्डन वीज़ा तो है ही साथ ही विदेशियों के घर ख़रीदने पर प्रतिबंधों में मिलने वाली ढील ने भी दूसरे देशों के लोगों को यहां निवेश करने के लिए आकर्षित किया है.
ब्रिटिश फ़ुटबॉलर डेविड बेकहम अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ, और बॉलीवुड में किंग ख़ान के नाम से मशहूर शाहरुख ख़ान, अंबानी के इस घर के पड़ोसी होंगे.
अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी के तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं. मुकेश अंबानी अब धीरे-धीरे अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों के हाथ में सौंप रहे हैं. अंबानी परिवार रीयल-एस्टेट में अपना दख़ल बढ़ा रहा है. अख़बार से बात करने वाले सूत्र के मुताबिक़, मुकेश अंबानी के तीनों ही बच्चे अपने दूसरे घर के लिए पश्चिमी देशों को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.
: पश्चिमबंगाल में गाय चुराने के मामले में एक व्यक्ति को पीट पीट कर भीड़ ने उतारा मौत के घाट.
Thu, Aug 25, 2022
पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के सीमावर्ती गाँव का मामला.मृतक की पहचान मोहम्मद सलमान के रूप में हुई,जो उत्तरी बांग्लादेश के रंगपुर मंडल के पंचगढ़ जिले के निवासी थे.घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जलपाईगुड़ी
: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के एक सीमावर्ती गांव में बुधवार को एक बांग्लादेशी व्यक्ति की भीड़ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसे एक गाय चुराने की कथित कोशिश करने के दौरान पकड़ा गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि राजगंज ब्लॉक में कुकुरजान क्षेत्र के बरूआ पाड़ा में एक घर से गाय चुराने के लिए बांग्लादेशी व्यक्तियों का एक गिरोह मंगलवार (23 अगस्त) रात भारतीय सीमा के अंदर घुसा था.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें खदेड़ा तो गिरोह के सभी सदस्य वापस बांग्लादेश भाग गए, लेकिन उनमें से एक व्यक्ति सीमा पार नहीं कर सका और पास के एक चाय बागान में छिप गया.पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रात भर उसकी प्रतीक्षा की और सुबह होते ही उसे पकड़ लिया तथा उसे कथित तौर पर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी. बताया गया कि मृतक की पहचान मोहम्मद सलमान के
तौर पर हुई है।जो उत्तरी बांग्लादेश के रंगपुर मंडल के पंचगढ़ जिले का निवासी था.