ब्रेकिंग

संगठन शक्ति और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक है दही हांडी-पूज्य शंकराचार्य जी महाराज

नारी अबला नहीं,वेदों पुराणों में नारी को आदर्श माना गया है-

बड़े हनुमान जी के साथ कर गए खेला,

जो भक्त नहीं वह सनातनी नहीं- शंकराचार्य

संसार को नहीं स्वयं को बदलना होगा-पंडित प्रदीप मिश्र

सूचना

भ्रष्टाचार - खुली पोल : बड़े हनुमान जी के साथ कर गए खेला,

Editor

Wed, Aug 13, 2025

प्रयागराज-भ्रष्टाचार करने वालों को न तो पाप दिखता है और न ही पुण्य . उन्हें न भगवान से डर लगता है और न ही समाज से।

बंधवा के लेटे हुए बड़े हनुमान जी

जी हाँ, कर बैठे न खेला और वह भी ऐसी जगह जहां व्यक्ति डरता है और अपनी सुरक्षा की दुआ मांगता है। जहां बड़े बड़े भूत कांपते हैं,अन्यायी अन्याय करने से डरते हैं। लेकिन उत्तरप्रदेश के अधिकारी ऐसे हो गए हैं कि उन्हें अब भगवान से भी डर नही लगता। तभी तो वहां भी चूना लगा बैठे जहाँ लोग बिना चूना के पान चढ़ाते हैं।

यह मामला है प्रयागराज के लेटे हुए बड़े हनुमान मंदिर के कॉरिडोर का। अभी हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस कॉरिडोर का उदघाटन किया था। यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी जी का कई बार दौरा हुआ था।

महाकुंभ में यहां करोड़ों लोगों ने अपनी आस्था के दीप जलाए थे । कॉरिडोर बनाकर श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात सरकार ने दी थी। लेकिन अधिकारियों की मनमानी और बेईमानी यहां भी छेद कर गई।

गंगा यमुना में आई बाढ़ से चारदीवारी में दरार आ गई है। कॉरिडोर में बनी दीवार ढहने को है। कहा यह भी जा रहा है कि यदि एकाध बार और बाढ़ आई तो दीवार गिर सकती है।

यह मन्दिर पूरे भारत में श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है और सनातनियों की मन्नते पूरा होती हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे कॉरिडोर को पलीता लगा रहे अधिकारी,कर्मचारी व ठेकदारों पर सरकार का चाबुक कब चलेगा यहाँ की जनता पूँछ रही है। उम्मीद है कि योगी जी का चाबुक चलेगा और बड़े हनुमान जी के मन्दिर में किये गए भ्रष्टाचार का भंडा फूटेगा और बेईमानों को दंड मिलेगा। निर्माण की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें