ब्रेकिंग

संगठन शक्ति और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक है दही हांडी-पूज्य शंकराचार्य जी महाराज

नारी अबला नहीं,वेदों पुराणों में नारी को आदर्श माना गया है-

बड़े हनुमान जी के साथ कर गए खेला,

जो भक्त नहीं वह सनातनी नहीं- शंकराचार्य

संसार को नहीं स्वयं को बदलना होगा-पंडित प्रदीप मिश्र

सूचना

: बनारसी पान और लंगड़ा आम अब और हुए खास,मिला जी आई टैग.33 में से 10 यूपी के उत्पाद!

वाराणसी- बनारस तो बनारस ही है भई! यहां की हर चीज कुछ न कुछ बयां करती है.बनारसी पान और बनारस के लंगड़ा आम तो विश्व प्रसिद्ध है.यहां का बनारसी पान और लंगड़ा आम खूब मन भाता है,इसीलिए तो दोनों को मिल गया GI टैग! [caption id="attachment_4218" align="aligncenter" width="300"] बनारसी पान[/caption] जिन 33 चीजों को को जी आई टैग दिया गया उनमें से 10 चीजें यूपी की हैं.दरअसल,जी आई टैग के जरिये किसी क्षेत्र विशेष के उत्पाद या चीज को मान्यता दी जाती है.इसके जरिये किसी चीज को किसी जगह से प्रमाणित किया जाता है.वैसे तो बनारसी पान के किस्से तो आपने खूब सुने ही होंगे अब यह और लाजबाब हो गया क्योंकि अब इसको जी आई टैग मिल गया है. [caption id="attachment_4219" align="alignnone" width="300"] बनारसी लंगड़ा आम[/caption] बनारसी पान ही अकेला नही है बल्कि बनारस का लंगड़ा आम भी साथ है जिसे जीआई टैग मिल गया है.द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 31 मार्च को 33 चीजों को जी आई टैग दिया गया है.यह पहली बार हुआ है कि जब इतनी सारी चीजों को एक साथ जी आई टैग प्रदान किया गया है.अब यूपी के कुल जी आई उत्पादों की संख्या बढ़कर 45 हो गई हैं,जिनमे से 20 चीजें तो अकेले बनारस(वाराणसी) से ही हैं.अभी तक कुल 441 भारतीय उत्पादों तथा 34 विदेशी उत्पादों को जी आई टैग (GI TAG) दिया गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें