: महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी आज आखिरी स्नान

Admin
Wed, Feb 26, 2025
प्रयागराज - सनातन धर्म के आस्था का केंद्र बना त्रिवेणी संगम का तट खचाखच भरा रहा। कुंभ अमृत स्नान का आखिरी दिन महाशिवरात्रि पर्व के दोपहर तक गंगा व संगम में लाखों लोगों ने डुबकी लगाई है। अभी भीड़ बढ़ते ही जा रही है। प्रशासन इस अमृत स्नान के लिए सहयोग करते नजर आ रहा है। अरैल घाट में भी काफी भीड़ है और संगम तट पर भी खचखचाखच श्रद्धालु भरे हैं। मंदिरों में आज भक्तों का भोलेनाथ के दर्शन हेतु तांता लगा हुआ है। सनातनधर्मी आज गंगा और मन्दिर दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं।
[caption id="attachment_4947" align="aligncenter" width="300"]
संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु[/caption]
नो व्हीकल जोन घोषित-
आज प्रयागराज को नो व्हीकल जोन प्रशासन ने घोषित किया है। कोई भी वाहन मेला क्षेत्र में नही जा सकेगा। सभी लोग पैदल जाकर स्नान करेंगे ऐसा आदेश है। बाहरी गाड़ियों को बेरिकेटिंग कर रोक दिया गया है। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ से आने वाली सभी गाड़ियों को नैनी पुल से पहले ही रोक दिया जा रहा है और मिर्जापुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को सरस्वती हाईटेक सिटी में बनाई गई पार्किंग में रोक दिया गया है। जो गाड़ियां लोकल UP70 की हैं उन्हें जाने दिया जा रहा है यदि आवश्यक है तो। अन्यथा सभी को रोक दिया जा रहा है। आना जाना लगा हुआ है। प्रशासन व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए बराबर नजर रखे हुए है।

विज्ञापन
विज्ञापन