: प्रयागराज कुम्भ में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर उमड़ी भीड़

Admin
Tue, Feb 25, 2025
प्रयागराज - आस्था और विश्वास को कोई भी परेशानी उसे डिगा नही सकती। इन दिनों प्रयागराज में कुम्भ स्नान चल रहा है। 10 जनवरी से 26 फरवरी तक मेले की आधिकारिक घोषणा की गई है। कल 26 फरवरी है महाशिवरात्रि का दिन,आधिकारिक घोषणा के अनुसार कुम्भ स्नान का अंतिम दिवस। लेकिन भीड़ इतनी हर दिन बढ़ते जा रही है कि थमने का नाम ही नही ले रही। सड़कें जाम हैं,गलियों में भी पैदल यात्री सिर व हाथ में झोला लादे बस चले ही आ रहे हैं। ऐसा लगता है पूरा भारत यहीं कुम्भ में ही समा गया है।
सभी तटों पर लगा है जमघट-
संगम तट पर,अरैल घाट,सोमेश्वर घाट,गंगा का कोई भी तट खाली नही दिख रहा है। प्रयागराज के स्थानीय लोग भी देख कर आश्चर्य चकित हैं कि इतनी भीड़ तो कभी नही आई। इस बार करोड़ों करोड़ सनातनी स्नान कर चुके हैं । सरकारी आकंड़े के मुताबिक लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। अभी और भी तांता लगा ही है।
कल महाशिवरात्रि का स्नान है। घाट व मन्दिर सब सजे हैं। लोगों की आस्था भी टूट पड़ी । प्रशासन चाक चौबंद है। जो गाड़ियां बाहर से आ रही हैं उन्हें 12 से 20 किमी पहले ही पार्किंग में रोकी जा रही है ताकि घाट पर व मेला परिसर में वाहनों का दबाव न पड़े फिर भी लोग इधर उधर से वाहन लेकर पहुंच ही जा रहे हैं।
चले गए हैं साधु संत हटने लगा है पण्डाल -
साधु संत नागा,शंकराचार्य, महामंडलेश्वर सभी के पण्डाल लगभग सिमट गए हैं। नागा साधु माघी पूर्णिमा का स्नान करके चले गए हैं। पण्डाल उखड़ रहे हैं और उखड़ भी गए हैं। श्रद्धालु आस्था की डुबकी दिन रात लगा रहे हैं।
पूरा फरवरी माह तक रह सकती है भीड़-
स्थानीय लोगों और प्रशासन की माने तो श्रद्धालुओं के तांता को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी भीड़ इसी तरह से बनी रहेगी। फरवरी माह तक लोग आते रहेंगे। जो लोग पर्व में स्नान नही कर हैं वे अभी आगे भी आते रहेंगे।
सभी आकंड़े फेल,उम्मीद से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी- प्रयागराज का कुम्भ सबसे ऐतिहासिक रहा । इस बार सभी आकंड़े उम्मीद पार कर गए। 40 से 45 करोड़ का आंकड़ा प्रशासन लगाया था लेकिन उससे कहीं ज्यादा लोगों ने अभी तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उम्मीद अब यह देखी जा रही है कि 70 करोड़ तक गिनती जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन