सेना के शौर्य की गाथा - तिरंगा यात्रा : में पहुंचे मोदी का हुआ भव्य स्वागत,ऑपरेशन सिंदूर के स्वागत में बड़ोदरा हुआ सिंदूरी

Editor
Mon, May 26, 2025
बड़ोदरा (गुजरात)- देश भक्ति में डूबा जनसैलाब उस वक्त उमड़ पड़ा जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने गृह प्रान्त के बड़ोदरा शहर पहुंचे। मोदी जी के काफिले का जोरदार स्वागत हुआ। लोग सड़कों पर लंबी कतारबद्ध खड़े होकर पुष्प वर्षा की। यह मौका था,आतंकवाद का मुंहतोड़ जबाब देने चलाये गए "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के बाद का जब देश के प्रधानमंत्री गुजरात के बड़ोदरा में पहुंचे थे।
इस वक्त ऑपरेशन सिंदूर को लीड कर रही कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार वाले भी मोदी जी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किये । पीएम ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर कर्नल सोफिया को सम्मान का पैगाम भेजा।
इस वक्त महिलाओं ने भी सिंदूरी साड़ी पहनकर पुष्प वर्षा कर रही थीं। वन्दे मातरम का जयघोष हो रहा था। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद करने महिलाओं ने सिंदूर कलर की साड़ी पहन रखी थीं,इससे यह संदेश देने की कोशिश की जा रही थी कि हमारे माताओं की सिंदूर की रक्षा के लिए देश की सेना ने बदला लेने का जो काम किया है उसका अभिवादन है।
विज्ञापन
विज्ञापन