ब्रेकिंग

संगठन शक्ति और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक है दही हांडी-पूज्य शंकराचार्य जी महाराज

नारी अबला नहीं,वेदों पुराणों में नारी को आदर्श माना गया है-

बड़े हनुमान जी के साथ कर गए खेला,

जो भक्त नहीं वह सनातनी नहीं- शंकराचार्य

संसार को नहीं स्वयं को बदलना होगा-पंडित प्रदीप मिश्र

सूचना

पीएम मोदी का गुजरात दौरा : शपथ लीजिए कि विदेश से निर्मित वस्तुओं को नही खरीदेंगे,तभी होगा सफल ऑपरेशन सिंदूर- मोदी

Editor

Tue, May 27, 2025

गांधीनगर (गुजरात)- ऑपरेशन सिंदूर के बाद दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री आज गांधीनगर पहुंचे और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को जनबल का ऑपरेशन बताया और कहा कि यह तभी सफल हो सका जब जनता का साथ मिला । उन्होंने अपने संबोधन में चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े अफसोस कि बात है कि हमारे गणेश जी भी अब विदेश से आने लगे हैं।छोटी आंख वाले विदेशी गणेश को खरीदना बन्द करें और अपने घर की वस्तुओं का एक लिस्ट बनाये और अपने देश में बनी वस्तुओं को ही खरीदें।

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने की बात मोदी ने भारतवासियों से की है। उन्होंने कहा कि इससे ऑपरेशन सिंदूर को बल मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था और सुदृढ होगी।

लगभग 5500 करोड़ की योजनाओं का सौगात पीएम मोदी ने दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के पीछे भारत के 140 करोड़ जनता का बल और विश्वास है।

गांधीनगर में मोदी की गर्जना से देशवासियों को बल मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के ऑपरेशन सिंदूर का कोई सबूत नही मांग रहा है। पूरा देश एकजुट था और हमारे सेना के पराक्रम ने वह संदेश पूरी दुनिया को दे दिया है जो देना चाहिए था। भारत की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं की ही खरीदारी करनी होगी विदेशी वस्तुओं का त्याग करना होगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें