ब्रेकिंग

संगठन शक्ति और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक है दही हांडी-पूज्य शंकराचार्य जी महाराज

नारी अबला नहीं,वेदों पुराणों में नारी को आदर्श माना गया है-

बड़े हनुमान जी के साथ कर गए खेला,

जो भक्त नहीं वह सनातनी नहीं- शंकराचार्य

संसार को नहीं स्वयं को बदलना होगा-पंडित प्रदीप मिश्र

सूचना

: अतीक का बेटा असद अहमद और शूटर को किया गया शूटआउट,यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में दोनों को किया ढेर,छोटे डॉन का खात्मा.

प्रयागराज- जुर्म का अंत निश्चित है आज नही तो कल मिलता वही है जो व्यक्ति बोता है.अतीक ने जो बोया था उसका फल उसे मिलने लगा. इंसाफ तो इंसाफ है और यदि इसमे देरी न की जाये तो और भरोसा हो जाता है.जी हाँ, आज जो घटना घटित हुई है वह एक समाज के लिए दुर्घटना नही बल्कि राहत की सांस भरी खबर है.और इस खबर से प्रदेश की जनमानस ने काफी राहत की सांस ली है क्योंकि छोटा'डॉन' मारा गया. अतीक को पुलिस ले आई है इलाहाबाद कोर्ट . प्रयागराज ही नही बल्कि समूचे प्रदेश में कुख्यात माफिया के नाम से मशहूर अतीक अहमद को आज बहुत बड़ी क्षति पहुंची है उसके उलट आम जनता को बड़ी राहत मिली है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैलसे से.

अतीक का बेटा असद मारा गया.

यूपी के उभरते डॉन को निस्तनाबूत करने यूपी सरकार ने जो संकल्प लिया था उसकी सफलता का एक अध्याय पूरा हुआ.माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने गोली मारकर ढेर कर दिया. असद अहमद और उसका शूटर गुलाम झूंसी में पुलिस से मुठभेड़ के वक्त मौत के घाट उतारे गए. [caption id="attachment_4261" align="alignnone" width="300"] अतीक अहमद और गोले घेरे में उसका बेटा असद अहमद[/caption] बता दें कि असद अहमद आज से 48 दिन पूर्व प्रयागराज के उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.उमेश पाल जो कि पेशे से अधिवक्ता व राजू पाल हत्याकांड के जश्मदीद गवाह थे जिसकी हत्या भी असद अहमद के बाप अतीक अहमद ने कराई थी.उमेश पाल हत्याकांड के 48 वें दिन झांसी में यूपी एसटीएफ ने दोनों को मार गिराया.इस पर उमेश पाल की पत्नी और माँ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया और कहा कि योगी जी जो कहते हैं वह करते हैं.आज जो हुआ वह अच्छा हुआ.तो वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह नए युग की शुरुवात है.उल्लेखनीय यह भी है,कि कल ही अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में लाया गया और आज असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया गया.अब डॉन जेल की सलाखों के पीछे आंसू बहाता हुआ अपनी जुर्म की दुनिया को कोस रहा है और गिड़गिड़ा रहा है.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें