: अध्यात्म व आधुनिकता का मिश्रण है महाकाल की महानगरी उज्जैन: महाकाल की प्रलय से मुक्त महानगरी के कॉरिडोर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Admin
Wed, Oct 12, 2022
महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से मुक्त भारत का सांस्कृतिक व भक्ति दर्शन है.
हमारे ज्योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्यात्मिक ज्योति व ज्ञान दर्शन का विकास है.
उज्जैन- काल भी उसका क्या करेगा जो भक्त हो महाकाल का.अक्सर ऐसे जयघोष व आस्था के नारे बुलंद होते दिखते हैं जो उज्जैन के राजा महाकाल की भक्ति व शक्ति को दर्शाते हैं. महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री ने महाकाल का दर्शन कर पूजा अर्चना किया तथा मन्दिर के गर्भ गृह में बैठकर मंत्र जाप भी किया.बता दें कि पीएम मोदी हिंदू रीति रिवाज व धार्मिक मान्यताओं के प्रबल पक्षधर हैं.खुद पूजा पाठ व मंत्र जाप में दृढ़ विश्वास रखते हुये शक्ति उपासक हैं. महाकाल मंदिर में पूजन आरती कर महाकाल कारोडोर के प्रथम फेज का उद्घाटन किया. [caption id="attachment_3745" align="aligncenter" width="300"]
पीएम मोदी ने क्या कहा जानें-
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने अपनी आध्यात्मिक भक्ति को प्रकट करते हुए महाकाल की शक्तियों का वर्णन कर कहा कि,महाकाल में काल की भी गति रोक देने व काल की रेखा को मिटा देने की अद्भुत शक्ति है. उन्होंने महाकाल की शक्तियों का बखान करते हुए कहा कि,महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से मुक्त है. मोदी ने कहा कि उज्जैन नगरी के कण कण में अध्यात्म है जहां ईश्वरीय ऊर्जा का संचार होता है.उन्होंने यह भी कहा कि महाकाल के लोक में सबकुछ अद्वितीय है सब कुछ अलौकिक है,उज्जैन भारत की आस्था का केंद्र रहा है.उज्जैन में कालचक्र के 84 कल्पों का प्रतिनिधित्व करते 84 शिवलिंग हैं जिनका वर्णन भी किया.शिव महिमा का बखान करते हुए उन्होंने आगे कहा कि महाकाल कॉरिडोर जनसमुदाय की आस्था व भक्ति को समर्पित है यहां निश्चित रूप से कण कण में महाकाल व शिव दरबार व उनकी कृपा की अनुभूति होगी साथ ही कहा,ज्ञान ही शिव हैं शिव के दर्शन में ही ब्रह्मांड का सर्वोच्च दर्शन है. मोदी ने महत्वपूर्ण बात कही कि, हमारे ज्योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्यात्मिक ज्योति का विकास है और भारत के ज्ञान व दर्शन का विकास है.पीएम ने बताया कि भारत का सांस्कृतिक दर्शन एक बार फिर शिखर पर पहुंचकर विश्व का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हो रहा है.महाकाल कॉरिडोर है अनोखा-
[caption id="attachment_3747" align="aligncenter" width="300"]


विज्ञापन
विज्ञापन