मौसम अपडेट : प्री मानसून बारिश ने मचाया कहर कई राज्यों में एलर्ट जारी

Editor
Mon, May 26, 2025
रायपुर (छत्तीसगढ़) - प्री मानसून बारिश ने कुछ जगहों पर कहर ला दिया है। मानसून के पहले ही मानसून आना प्री मानसून कहलाता है। अमूनन बारिश का मानसून 10 से 15 जून के आसपास माना जाता है लेकिन इस बार समय के पहले ही मौसम में नमी देखी जा रही है। मानसून के पहले ही बारिश होने से गर्मी से निजात मिलने लगी है।
कई राज्यों में बारिश तेज होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज (26 मई) को महाराष्ट्र में तेज बारिश होने से मुम्बई की सड़कों में पानी भर गया न सिर्फ सड़कों गलियों में बल्कि घरों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं,केरल,आसाम, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई।
नौतपा के तपने से पूर्व ही बारिश होने से मौसम में नमी देखी जा रही है। लू से एक तरफ निजात मिलती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश से लोग परेशान भी देखे जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि अन्य कई प्रान्तों में भी तेज गरज के साथ बारिश होगी। जिसमें उत्तरभारत,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,दक्षिण भारत के प्रान्तों में तेज बारिश होगी। यलो एलर्ट जारी करते हुए सावधान रहने की भी सलाह दिया है।
सुबह से बादल घिरने और उमस बढ़ने से छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है। बिजली कड़क के साथ तेज बौछार के साथ बारिश हुई। राजधानी रायपुर में भी निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
विज्ञापन
विज्ञापन