ब्रेकिंग

संगठन शक्ति और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक है दही हांडी-पूज्य शंकराचार्य जी महाराज

नारी अबला नहीं,वेदों पुराणों में नारी को आदर्श माना गया है-

बड़े हनुमान जी के साथ कर गए खेला,

जो भक्त नहीं वह सनातनी नहीं- शंकराचार्य

संसार को नहीं स्वयं को बदलना होगा-पंडित प्रदीप मिश्र

सूचना

: "जनजागरण" की नई शुरुवात-एक ऐसी स्टोरी जो समाज मे अलग कार्य कर रहे लोगों की प्रेरणादायी स्टोरी

Admin

Thu, Sep 29, 2022
आज समाज मे न जाने कितनी असमानताओं की विभिन्नताएं विभीषिका के रूप में दुविधा बन बैठी हैं। सुरसा की तरह मुँह बाए खड़ी मूलभूत सुविधाओं की वंचना से पीड़ित गरीब,वंचित ग्रामीण आज भी अशिक्षा व अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।यह दिगर बात है,कि अखबार के पन्नो में कभी तथाकथित विकास के प्रपंच छप जाया करते हैं। हमारे देश मे भुखमरी,अशिक्षा,असमानता,पर्यावरणीय असंतुलन,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,वंचितों का शोषण तथा गरीब समुदाय का अविकसित जीवन प्रणाली यह सब मुख्य समस्याएं हैं। खबर टाइम्स इन सभी विषयों पर एक सकारात्मक व संरचनात्मक नजरिये के साथ उन पहलुओं को उजागर करने की शुरुवात कर रहा है। जो समाज के लिए प्रेरणादायी बनें। देश मे कुछ बेहतर कार्य कर रहे लोगों व संस्थाओं के ऐसे अदम्य साहसिक कदमो का भी उल्लेख होगा जिसमें लीक से हट कर वे उत्कृष्टता के लिए मिशाल बने हैं। "जनजागरण " कालम की शुरुवात कर रहा हूँ। जिसमे सुधि पाठकों के लिए एक नई परन्तु सार्थक स्टोरी पढ़ने को मिलेगी। यह स्टोरी उन संस्थाओं की या व्यक्तियों की होगी जिन्होंने अपने हुनर व साहसिक कार्य से लोगों के जीवन मे या सिस्टम में सार्थक बदलाव लाने का काम किया है। ग्रामीण और गरीब समुदाय को विकास की धारा से जोड़ने के लिए कैसे कोई पहल की जाती है और की जानी चाहिए, यह इसका सर्वोत्तम उदाहरण हो सकता है। गांव-गरीब की दशा में परिवर्तन तभी संभव है जब इस स्तर का प्रयास किया जा सके। इस मंच पर कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलेंगे, दिलचस्प स्टोरी ऐसी भी होगी जो बताएगी कि, किस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गांवों में गरीबों के आंगन में बन रहे शौचालय जब काल बन बैठे तो किस प्रकार एक सशक्त हस्तक्षेप ने राष्ट्रीय स्तर के क्रियान्वयन में गंभीर तकनीकी चूक को उजागर कर सरकार को चूक सुधारने पर विवश किया और गरीब को न्याय दिलाया। सामाजिक संगठनों के लिए और समाज के प्रत्येक नागरिक के लिए इस प्रकार के उदाहरण शिक्षा, प्रेरणा और जागरूकता का पर्याय होने चाहिए। जिन लोगों या संस्थाओं को लगता है कि वे अपने प्रयास से किसी का जीवन बदला है,और वह समाज के लिए प्रेरणादायी कदम साबित हो सकता है,तो हमें अपने प्रयास,कार्य,उसकी प्रामाणिक फ़ोटो,वीडियो,अखबार की कटिंग आदि भेज सकते हैं। हम निश्चित तौर पर उसका उल्लेख "जनजागरण" के स्टोरी पटल करेंगे। आप अपना कार्य हमे व्हाट्सप पर या नीचे दिए हुए मेल पर भेज सकते हैं। व्हाट्सप नम्बर-7581999888 ईमेल आई डी- khabartimes14@gmail.com  

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें