ब्रेकिंग

संगठन शक्ति और आध्यात्मिक विकास का प्रतीक है दही हांडी-पूज्य शंकराचार्य जी महाराज

नारी अबला नहीं,वेदों पुराणों में नारी को आदर्श माना गया है-

बड़े हनुमान जी के साथ कर गए खेला,

जो भक्त नहीं वह सनातनी नहीं- शंकराचार्य

संसार को नहीं स्वयं को बदलना होगा-पंडित प्रदीप मिश्र

सूचना

: बेमेतरा की सर्वश्रेष्ठ महिला रक्तदात्री सम्मान से नवाजी गई नीतू कोठारी

Admin

Wed, Jun 15, 2022
बेमेतरा- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राज्यभर में ब्लड देकर लोगों की जान बचाने वालों का सम्मान किया गया। जिसमें राज्यपाल महामहिम अनुसूइया उइके ने सम्मान पत्रक देकर सम्मानित किया। बेमेतरा जिले से बेमेतरा की पार्षद नीतू कोठारी को सर्वश्रेष्ठ महिला रक्तदात्री के रूप में सम्मानित किया गया। बता दें कि बेमेतरा की एक मात्र महिला रक्तदात्री नीतू कोठारी लगातार ब्लड डोनेट कर लोगों की जान बचाने में आगे रहीं। इसके लिए राज्यपाल ने नीतू को सम्मानित किया है। माहेष्वरी समाज की नीतू बचपन से ही समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देती रही हैं। नीतू के सम्मान से न सिर्फ माहेश्वरी समाज ने हर्ष व्यक्त किया बल्कि पूरा बेमेतरा इस लोककल्याणकारी कार्य के लिए नीतू की सराहना कर रहा है। नीतू छात्र जीवन से ही उत्कृष्ठ कार्य करती आईं हैं। छात्र लीडर रही नीतू कोठारी बताती हैं कि खून देकर किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य है इससे हमें बेहद खुशी मिलती है,मैं हमेशा ही इस नेक कार्य को करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही मानव जीवन का उद्देश्य है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें