Corona Update- : 24 घण्टे में 5 मौत के साथ आंकड़ा 4000 के पार पहुंचा

Editor
Tue, Jun 3, 2025
नई दिल्ली / जयपुर /महाराष्ट्र - वैसे तो स्वास्थ्य मंत्रालय अभी कोई आपातकालीन स्थिति की एडवाइजरी जारी नही किया है। लेकिन जिस तरह से देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है वह गंभीर चिंता का कारण बनते जा रहा है। देश भर में कोरोना के केस देखे जा रहे हैं,हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यदि कोविड डैशबोर्ड की बात की जाय तो उसकी सक्रियता बढ़ने से 15 दिन में ही 5 गुना कोरोना रोगी बढ़ते देखे गए हैं।
देश भर में कोरोना ने जो हाहाकार फिर से मचाना शुरू किया है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार के पार है। वहीं 24 घण्टे में 5 की मौत भी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिपोर्ट व आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के पार हो चुकी है। यह आंकड़ा देश के भिन्न भिन्न राज्यों को मिलाकर प्रस्तुत किया गया है। सबसे ज्यादा केस केरल में 1416 की है। महाराष्ट्र दूसरे नम्बर पर है जहां अभी तक कुल 494 मरीज पाए गए हैं। गुजरात और दिल्ली में 397 के आसपास संख्या पहुंच गई है। वहीं राजस्थान में भी 113 एक्टिव केस कोरोना संक्रमण के पाए गए हैं।
यदि जनवरी 2025 से लेकर अब तक के मौत के आकंड़ों की बात करें तो कुल 37 मौतें कोरोना से हुई हैं। अब हालात गंभीर होते जा रहे हैं। कई राज्यों में तो स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दिया है।
बदलते मौसम से लोगों में सर्दी जुकाम व बुखार की समस्या बढ़ते जा रही है। इसी बीच में कोरोना का भी संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसी हालत में लोगों को अपने नजदीकी अस्पताल व चिकित्सक के पास जाकर चेकअप कराकर दवाई लेनी चाहिए,अपने से कोई भी दवा का सेवन न करें। भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
दिल्ली में कुल 393 एक्टिव केस देखे गए हैं। हालात बिगड़ने की आशंका को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में दवाई व ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति का प्रबंध करना शुरू कर दिया है। सावधानी जरूरी है। हालांकि अभी हालात खतरे से बाहर है, घबराने की जरूरत नही है,लेकिन सावधानी व सतर्कता रखना आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन