अतीक़ के गढ़ में गरजे योगी बोले जो जैसा करता है वह वैसा ही भरता है।
प्रयागराज– कुछ लोग प्रयागराज में अन्याय करते थे,जो माफिया सीना तान कर चलते थे वो अब गले मे तख्ती टांग कर चलते हैं.उक्त बातों को यूपी के फ़ायरब्राण्ड सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नगरीय निकाय चुनाव की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा.उन्हीने कहा कि प्रकृति सबके साथ न्याय करती है,प्रकृति ने वही किया जो करना था.सीएम योगी ने कहा किसी भी माफिया को बख्शा नही जायेगा और न ही धर्म जाति देखकर भेदभाव किया जाएगा.
सीएम योगी यहां नगरीय निकाय चुनाव की जनसभा को संबोधित कर रहे थे.योगी का मंच अतीक़ के गिराये गए घर के कुछ ही दूरी पर लगा था.योगी ने गरजते हुए कहा कि अब कोई भी व्यक्ति अनर्गल खौफ में नही जियेगा वह कार्य करेगा और शांति पूर्वक अपना जीवन निर्वहन करेगा.अतीक़ अहमद का नाम लिए बगैर योगी ने कहा कि यूपी में पहले व्यापारियों से रंगदारी बसूली जाती थी अब उनका संरक्षण किया जाता है.उन्होंने कहा कि यहां सब चंगा ही चंगा है अब दंगा नही होता.यहां के युवाओं में अब तमंचा नहीं बल्कि टैबलेट होता है.प्रयागराज की धरती न्याय की है यहाँ करोड़ों संत आकर अपना जीवन व जन्म दोनों धन्य करते हैं.आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि विकास और न्याय हमारी ताकत है और गुंडे अब सरेन्डर करने में होड़ लगाए फिर रहे हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास और विश्वास की पार्टी है,डबल इंजन में एक और इंजन जोड़कर उसे विकास का ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें.बता दें कि प्रयागराज में 100 वार्डों में सभासद का चुनाव हो रहा है,यहां 4 मई को मतदान होने हैं.