यलो यलो हैप्पी यलो के साथ हेरिटेज में मनाया गया यलो डे
दुर्ग- शहर के हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में प्री प्राइमरी के छात्रों को “यलो” यानी पीले रंग की वस्तुओं व फलों की पहचान करा यलो डे मनाया गया। शुक्रवार को इस मौके पर सभी बच्चे पीले रंग की ड्रेस में स्कूल पहुंचे थे।वहीं कक्षाओं को भी पीले रंग के गुब्बारे व पीली रंग की पन्नियों एवं गुब्बारों से सजाया गया। स्कूल की टीचर राजवंत कौर ने बच्चों को पीले रंग के फलों व गुब्बारों सहित अन्य पीली बस्तुओं की पहचान कराते हुए पीले रंग (यलो कलर) का महत्व बताया।
इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्यारी मुस्कान के साथ कविता सुनाकर नृत्य भी किया,जिससे उपस्थित सभी लोगों का इन बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को चॉकलेट बांटी गई। यलो डे के मौके पर स्कूल के डायरेक्टर बृजमोहन उपाध्याय, प्रिंसिपल मनप्रीत कौर फूलमाली, हेडमिस्ट्रेस रचना निगम, प्रदीप कौर,स्वाति श्रीवास्तव,सिमरनजीत कौर,हरसिंदर कौर उपस्थित रहे।सभी का योगदान सराहनीय रहा।