स्प्रिचुअल डेस्क– शारदीय नवरात्रि का आज चौथा दिवस है। चौथे दिन माँ कूष्मांडा स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है.माता का यह स्वरूप रोग-शोक का ही हरण नही करता बल्कि भक्त के यश,बल,बुद्धि व धन की भी बृद्धि करता है। जो भक्त इनके स्वरूप की पूजा पूरी आस्था से करते हैं उन्हें जीवन मे सुख संपन्नता मिलती है।
कूष्मांडा देवी को हरा रंग पसंद है। नवरात्रि के चौथे दिन के इस स्वरूप का पूजन करते समय हरे रंग का वस्त्र पहनना चाहिए तथा मालपुआ का भोग लगाना चाहिए।