मेडिशनल प्लांट लगाकर बच्चों ने मनाया”ग्रीन-डे”।
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में हुआ आयोजन,दिया गया पर्यावरण बचाने का संदेश
दुर्ग – नन्हे मुन्ने बच्चों के मुट्ठी में क्या है ? मुट्ठी में है जीवन सन्देश..जी हां, जुलाई के फर्स्ट डे को बच्चों ने “ग्रीन डे” मनाते हुए प्रकृति संरक्षण का बड़ा मार्मिक सन्देश दिया। नौनिहालों ने डॉक्टर्स डे का भी ख्याल रखा इसीलिए मेडिशनल प्लांट का प्लांटेशन किया । हरे रंग के कपड़े पहनकर हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे बच्चों ने अपने आप को हरे भरे पौधों के रूप में सजाया सँवारा था। बच्चों ने डॉक्टर डे को भी सेलिब्रेट किया,और मेडिसिनल प्लांट लगाए ताकि स्वस्थ वातावरण निर्मित हो।बता दें कि हेरिटेज स्कूल में पढ़ाई को रोचक बनाने की गुणवत्ता रही है,प्री नर्सरी के बच्चों को इंटरेस्टिंग स्टडी के रूप में एक्टिविटी मटेरियल प्रदान करने का काम हेरिटेज विद्यालय कर रहा है। कल्चरल, मोरल,इम्प्रेसिव व इफेक्टिव स्टडी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को स्कूल में ग्रीन डे मनाया गया।
इसका उद्देश्य बच्चों को नेचरोपैथी और पर्यावरण का संदेश देना बताया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य मनप्रीत फूलमाली ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि हम बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही प्रकृति पर्यावरण को संरक्षित करने व उनमें संस्कार को डिवेलप करने का ज्ञान प्रवाहित करें। ताकि स्कूली शिक्षा प्रणाली के साथ ही साथ समाज व परिवार में अच्छे व सफल नागरिक बन सकें। इसी क्रम में बच्चों ने घर से मेडिशनल प्लांट लेकर आये और उन्हें खुद लगाया ।बच्चे आज घर से ही हरे रंग के यूनिफार्म में आये और पौधरोपण कर मीठी मीठी कविता पाठ करते हुए पर्यावरण का संदेश दिया।जब बच्चों में ही यह संस्कार पैदा होगा तभी आगे चलकर अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा,यही हमारे हेरिटेज का मोरल सिद्धान्त भी है। इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापक रचना निगम ,प्री प्राइमरी के सभी टीचिंग स्टाफ,बच्चे एवं स्कूल की प्रधानाचार्या मनप्रीत फूलमाली उपस्थित रहीं।