कहाँ गया कार ड्राइवर : शिवनाथ नदी पुल पर संदिग्ध खड़ी ब्लैक कार,मचा बवाल,पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग- छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल पर एक कार रात से ही खड़ी है। कार लॉक है,उस पर कोई नही है। दुर्ग के पुलगांव थानांतर्गत शिवनाथ नदी का पुल आता है जहाँ का यह मामला है। काले रंग की कार नदी के छोटे पुराने पुल पर खड़ी है. पुलिस तलाश में जुटी है।
इस वक्त दुर्ग रायपुर से डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी माता के दर्शन करने श्रद्धालु पैदल चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उसे रात 12 बजे के आसपास किसी का फोन आया और उसने एक कार खड़ी होने की खबर दी.सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पता करने की कोशिश में जुटी है,कि आखिर इस कार का मालिक कौन है और कहाँ गया? इतनी रात में नीचे पुल पर गाड़ी खड़ी करके आखिर कहां गया होगा? कहीं नदी में छलांग तो नही लगाई गई? या फिर गाड़ी खराब हो गई हो..आदि अटकलों पर पुलिस अपना दिमाग लगा रही है।
कार का नम्बर रायपुर पासिंग का है जिसका नम्बर है-CG-04 MY 2686। पुलिस ने नम्बर से गाड़ी मालिक का पता लगाया तो किसी अग्रवाल के नाम से यह गाड़ी रजिस्टर्ड है। अंदर कुछ सामान भी रखा दिख रहा है।
चौकाने वाली बात यह भी है कि कार,लॉक है,सीसा बन्द कार के अंदर दो मोबाइल,कपड़े बादाम,पैकेट भी रखें हैं। बन्द कार में मोबाइल वो भी दो दो कैसे? हालांकि,पुलिस जांच में जुटी है। आशंका अनहोनी की ज्यादा जताई जा रही है,यदि गाड़ी खराब होती तो अब तक कार मालिक आ गया होता! जो भी पुलिस जांच में जुटी है। जांच बाद ही स्प्ष्ट स्थिति का पता चल सकेगा।