लता दीक्षित को भाजपा पार्षद प्रत्याशी बनाये जाने पर वार्डवासियों में खुशी की लहर,जनसमर्थन में उतरे लोग
भाजपा की पार्षद उम्मीदवार लता दीक्षित को मिल रहा वार्डवासियों का जनसमर्थन –
प्रयागराज- नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है.पार्टियों ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.वार्ड नम्बर 40 नैनी ददरी से भाजपा ने अपना उम्मीदवार लता दीक्षित को बनाया है.लता दीक्षित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व प्रधान शिवशंकर दीक्षित की धर्मपत्नी हैं.बता दें कि शिवशंकर दीक्षित की लोकप्रियता लगातार वार्ड 40 में बनी हुई है.वार्डों में विकास कार्य कराने व जनता की मदद करने के रूप में दीक्षित की बनी पहचान व लोकप्रियता एक बार फिर से नेतृत्व की ओर बढ़ चली है.लता शिवशंकर दीक्षित को भाजपा की पार्षद उम्मीदवार बनाये जाने पर वार्डवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है. वार्ड में युवा,महिला और वरिष्ठ नागरिकों ने खुद से होकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं.चुनावी रणनीति में निपुण शिवशंकर दीक्षित की व्यवहार कुशलता इसके लिए मुख्य वजह मानी जा रही है.
महिलाओं ने संभाली सक्रिय जनसंपर्क की कमान,मिल रहा है अपार जनसमर्थन-
वार्डवासियों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सुशासन व विकास कार्य और ज्यादा जीत को सुनिश्चित करेगा.लगातार जनता के संपर्क में बने रहने वाले दीक्षित को वार्डवासियों का प्यार व विश्वास मिलते दिख रहा है. वार्डवासियों की माने तो उनका कहना है कि,वार्डों में नालियों,सड़कों व साफ सफाई को लेकर हमेशा सक्रिय रहने वाले पूर्व छात्र नेता शिवशंकर दीक्षित को पार्षद चुनाव में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.सर्व समाज के हित मे खड़े होने वाले भाजपा प्रत्याशी को जनता अपना समर्थन जताना शुरू कर दी है.महिलाओं,युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों की टोली प्रचार प्रसार में तन्मयता से लगी हुई है.घर घर जाकर लोगों से मिलने और भाजपा के विकास कार्य में और तेजी लाने के लिए पार्षद प्रत्याशी को जिताने की अपील तेज हो गई है.बता दें कि,नैनी ददरी को इस बार नगरीय निकाय में जोड़ा गया है,इसके पूर्व तक यहां ग्राम प्रधान का चुनाव होता था,जिसमे शिवशंकर दीक्षित प्रधान भी हैं.अब पहली बार वार्ड पार्षद का चुनाव हो रहा है और लता शिवशंकर दीक्षित पार्षद पद की भाजपा की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी बनाई गई हैं.