कल एक मंच पर इकट्ठे होंगे दिग्गज कांग्रेसी,प्रभारी शैलजा व सीएम भूपेश करेंगे शिरकत,चुनावी रणनीति पर होगी संभाग स्तरीय चर्चा
दुर्ग– छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आगामी 5 माह बाद ही विधानसभा चुनाव यहां होने हैं,इसको लेकर पार्टियां अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मौजूदा समय मे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं जो दुर्ग जिला से ही आते हैं। दुर्ग जिला वीआईपी जिला है क्योंकि मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य कई मन्त्रियों का भी यह गृह जिला है।
कल दुर्ग में संभागीय कार्यक्रम है जिसमे कई दिग्गजों का मंच सजेगा। कांग्रेस के इस शक्तिप्रदर्शन व चुनावी सभा का एजेंडा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में जोश भरने व आगामी विधानसभा फतह करने की तैयारियों को लेकर है। जिले के प्रभारी मोहम्मद अकबर के अनुसार कल के इस आयोजन में मुख्यरूप से पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उपस्थित रहेंगी साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य दिग्गज नेता भी रहेंगे। हालांकि,अभी भी कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिख रही है,यहां की जनता का भरोसा भूपेश सरकार के साथ देखा जा रहा है। कांग्रेस के नेताओं की माने तो उनका मानना है कि इस बार भी कांग्रेस ही सरकार बनाएगी। बीजेपी भी पीछे नही है,सरकार के कमियों व दोषों को लगातार जनता के बीच उजागर करने में लगी है और घोटालों को लेकर प्रदर्शन भी कर रही है। दुर्ग में कांग्रेसी दिग्गजों का जमावड़ा भिलाई के किसी निजी होटल में होना बताया जा रहा है। इसकी तैयारी कर ली गई है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पर होंगे मौजूद
बता दें की आगामी 8 जून को दुर्ग जिला में कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, मंत्री सहित दुर्ग संभाग के सात जिलों के जिलाध्यक्ष, विधायक, बूथ कमेटी के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत हजारों की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रभारी कुमारी शैलजा तमाम कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर उनसे वन टू वन चर्चा करेंगी. साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप उपलब्धियों के साथ योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करेंगी.
जानिए क्या कहा प्रभारी मंत्री ने?
दुर्ग जिला के प्रभारी मंत्री व वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 8 जून को कांग्रेस की बड़ी बैठक रखी गई है. इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में दुर्ग संभाग के सभी ग्राउंड पर मौजूद कांग्रेस नेताओं से बातचीत किया जाएगा. कांग्रेस सरकार के उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही विपक्ष पर बैठी बीजेपी के विफलताओं के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को बताया जाएगा.