परीक्षा परिणाम : हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विज्ञान संकाय के वेदांत रहे अव्वल,60 फीसदी से ज्यादा बच्चे फर्स्ट क्लास.
दुर्ग– सीबीएसई परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। दुर्ग के हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत उत्कृष्ठ रहा। स्कूल के कक्षा बारहवी के विज्ञान संकाय के वेदांत मेश्राम ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गौरव गुप्ता द्वितीय स्थान पर तथा चाहत छाबरा तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वहीं,वाणिज्य संकाय में रागिनी शर्मा ने प्रथम स्थान तथा मनीष सेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार से स्कूल के 12वी के अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक हासिल कर स्कूल का व अपने माता पिता का मान बढ़ाया है।
कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने भी बाजी मारी है।जिसमे लगभग 60 से अधिक बच्चों ने प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये हैं। एक ओर जहां तुषार देवांगन ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं क्षितिज सिंह 92 फीसदी अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रहे,तृतीय स्थान पर रहे शिवम साहू ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। अधिकांश बच्चों ने उत्कृष्ठ अंक हासिल किया। जिसमें अलाइका फिलिप 87 प्रतिशत, आयुष मौर्य 86 प्रतिशत,मल्का कौर 84 प्रतिशत,आर बी अनुराग ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
शाला प्रबंधन ने दी बधाई व शुभकामनाएं- विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हेरिटेज प्रबंधन ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संचालक मंडल के एकेडमिक निदेशक दीप्ति तिवारी,निदेशक बृजमोहन उपाध्याय,संयुक्त सचिव उमाकांत मिश्र,संचालक निदेशक मनीष तिवारी सहित स्कूल की प्राचार्या मनप्रीत फूलमाली,प्रधानाचार्य रचना निगम,एस राजीव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर करते हुए सभी बच्चों को बधाई दी।