उत्तरप्रदेशप्रयागराज
टोंस नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात मृत नवयुवक, बरामद कर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए
प्रयागराज – जनपद के मेजा थानांतर्गत बलुहा समहन गाँव के समीप टोंस नदी पुल के नीचे एक अज्ञात शव बरामद किया गया। यह शव एक नवयुवक का है,जिसकी शिनाख्त नही हो पाई है।
इलाकाई पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची.गुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने पुल के नीचे मृत पड़ी लाश को देख,मेजारोड चौकी में खबर की,प्राप्त सूचना के आधार पर मेजारोड चौकी इंचार्ज राम भवन वर्मा टीम सहित पहुंचकर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हालांकि अभी तक मृत व्यक्ति का पता नही चल पाया है कि कौन और कहाँ का रहने वाला है। ग्रामीणों से पूंछतांछ की गई लेकिन कोई पहचान नही कर पाया। जिससे पुलिस ने अज्ञात रूप से व्यक्ति को मानवीयता के आधार पर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज,शिनाख्त करने में जुटी है.खबर लिखते समय तक मृत व्यक्ति की पहचान नही की जा सकी है।