उद्धव खेल खत्म,,शिंदे की पारी की हुई शुरुवात :राजभवन में जय भवानी जय श्रीराम के गूंजे नारे। शिंदे सीएम तो फडणवीस डिप्टी सीएम।
बड़ी उठापटक के बाद बबाल खत्म, नया अध्याय शुरू,,शिंदे का मास्टरप्लान हुआ सफल।
महाराष्ट्र- उद्धव खेल खत्म..शिंदे की पारी चालू.. सियासत का बबाल सिमटा,,नए सीएम शिंदे व डिप्टी सीएम बने फडणवीस...बड़े घमासान के बाद गुरुवार को आखिर,परिणाम आ ही गया। बाला साहेब ठाकरे के कृपापात्र एकनाथ शिंदे ने अब महाराष्ट्र की कुर्सी हथिया ही ली। आज शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले लिया है,तो वहीं भाजपा के देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री की शपथ ली है। शपथ दौरान राजभवन में जय भवानी व जय श्रीराम के नारे एकसाथ लगे हैं। मतलब अब सिर्फ राम ही नही बल्कि जय सियाराम हो गया महाराष्ट्र। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए महाराष्ट्र को बधाई दी है।
मुझे विश्वास है कि फडणवीस महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे : पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनने की बधाई देते हुए कहा, वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए एक प्रेरणा हैं. उनका अनुभव सरकार के लिए फायदेमंद साबित होगा. मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे
मुझे विश्वास है कि फडणवीस महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे : पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनने की बधाई देते हुए कहा, वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए एक प्रेरणा हैं. उनका अनुभव सरकार के लिए फायदेमंद साबित होगा. मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे।
न्यू सीएम को पीएम ने दी बधाई – महाराष्ट्र के नए सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे को पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पहले शिंदे सिर्फ जय भवानी ही बोलते रहे अब तो जय सियाराम भी बोलेंगे। जयश्रीराम और भवानी के नारे से अब चलेगा महाराष्ट्र।