लखनऊ के एक बिल्डिंग में लगी आग से दो लोगों की मौत,सीएम योगी ने दिए जांच के निर्देश

लखनऊ होटल में भीषण आग, दो लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
लखनऊ में बिल्डिंग में लगी आग ( फ़ोटो)
लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
सोमवार सुबह हज़रतगंज इलाके के होटल लेवाना में आग लगी थी. इसके बाद दमकल कर्मियों ने खिड़कियों से लोगों को बाहर निकाला.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने ज़िलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के हवाले से बताया, ” होटल मालिकों के अनुसार इस इमारत में 30 कमरे हैं और हादसे के समय इनमें से 18 कमरे बुक थे. हादसे के समय करीब 35-40 लोग होटल में थे और कुछ लोग सुबह ही होटल से गए थे.”
हादसे का कारण पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, “शायद शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो लेकिन असल वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. होटल के मालिक ने हमें बताया कि पहली मंज़िल पर बैंक्वेट हॉल है और वहीं कुछ हुआ था.”
करीब दो दर्जन लोगों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ले जाया गया. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे का संज्ञान लिया है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं.
राजनाथ सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से इस हादसे की जानकारी ली है और उनका कार्यालय लगातार संपर्क में बना हुआ है.
https://twitter.com/rajnathsingh/status/1566643439051149312?t=1tcuXjrGUtlpuTA7fB9DZw&s=19