कल कृषि मंत्री शाही विराट किसान मेले का करेंगे उद्घाटन.प्रयागराज में लगाया जा रहा है विराट किसान मेला
9 दिवसीय विराट किसान मेले का आज कृषि मंत्री शाही करेंगे शुभारम्भ-
प्रयागराज – 8 फरवरी से 16 फरवरी तक चलने वाले विराट किसान मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे। 9 दिवसीय किसान मेले का आयोजन अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग में किया गया है.जानकारी देते हुए कृषि उप निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि इस बार मेले का मुख्य फोकस नेचुरल फार्मिंग व मिलेट्स(मोटे पोषक अनाज) पर किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि इस बार 51 पंडाल लगाए गए हैं जिसमे कृषि से संबंधित विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है तथा उसके अतिरिक्त 3 केबिन अलग से कृषि यंत्रों की लगाई गई है जिसमें आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है.
सुबह 10.30 बजे कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ- कृषि विभाग द्वारा किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है.इसका शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार सुबह 10.30 बजे करेंगे.जिला कृषि अधिकारी मौर्य ने बताया कि कृषि मेले में कृषि से संबंधित समस्त विभागों, संस्थाओ, कृषि विश्वविद्यालय,कृषि विज्ञान केंद्र के साथ निजी संस्थाओं के द्वारा कृषि को बढ़ावा देने हेतु प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिससे कृषि को उन्नत बनाने तथा परंपरागत खेती को बढ़ावा मिलेगा.मेले में लगाये जा रहे कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी में आधुनिक तकनीक को भी अलग से प्रदर्शन में शामिल किया गया है जो कि केबिन लगाकर कृषि यंत्रों का प्रसार प्रचार किया जाएगा.
उन्नत खेती व मिलेट्स को बढ़ावा देने पर होगा फोकस-
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट मेले में जिले भर से किसान आकर 9 दिनों तक अलग अलग कृषि एक्सपर्ट व कृषि वैज्ञानिकों की तकनीकी सुझाव को समझ कर उन्नत खेती की ओर कदम बढ़ाएंगे.कृषि विभाग का मानना है कि इस मेले से किसानों को खेती की तकनीकी में सहायता मिलेगी और किसानों को अपनी आय भी दुगुनी करने का रास्ता मिलेगा.उपनिदेशक शर्मा का कहना है कि इस विराट किसान मेले में मिलेट्स(मोटे पोषक अनाज),जीरो बजट खेती,परंपरागत खेती,जैविक उत्पाद सहित समेकित कृषि प्रणाली को प्रोत्साहन दिया जाएगा.जिले के सभी विकासखंडों की कृषि इकाइयां संबंधित किसानों को लाने और उन्हें जागरूक करने का काम कर रही हैं.