उत्तरप्रदेशप्रयागराज

मेजा में वज्रपात से गई तीन की जान,छत्तीसगढ़ के दो मजदूरों की मौत.

प्रयागराज– आजकल मौसम में अचानक बदलाव आ गया है.दिन भर गर्मी रहती है और शाम को अंधड़ के साथ बारिश की बूंदे गिरने लगती हैं.सोमवार की शाम तेज हवा और बरसात से काफी तबाही हुई.यमुनापार में ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी आई और कहीं कहीं ओले भी गिरे जिससे फसलों को नुकसान भी हुआ और घटनाएं भी हुईं.तेज आंधी से पेड़ गिर गए और वज्रपात से जान भी चली गई.

वज्रपात से छत्तीसगढ़ के दो मजदूरों की हुई मौत,कुछ हैं गंभीर.

जिले के यमुनापार क्षेत्र की मेजा तहसील के परानीपुर गाँव मे ईंट भट्ठे पर कई श्रमिक काम कर रहे थे,अचानक बारिश शुरू हुई और वज्रपात हुआ.इसमे 30 वर्षीय सूरज निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़,23 वर्षीया लखेश्वरी पत्नी वसावन निवासी छत्तीसगढ़,22 वर्षीय दिनेश पुत्र राम खेलावन निवासी प्रतापगढ़ और 35 वर्षीय वसावल पुत्र रामनिवास छत्तीसगढ़,झुलस गए.इसमे छत्तीसगढ़ के दो मजदूर सूरज और लखेश्वरी की मौत हो गई.तथा अन्य झुलसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ममोली में भी हुआ वज्रपात,कालूराम की मौत- 

इसी तरह ममोली गांव में भी वज्रपात के शिकार हुए 50 वर्षीय किसान कालूराम ने भी दम तोड़ दिया है.यह घटना तब हुई जब कालूराम खेत पर काम कर रहे थे,अचानक बारिश शुरू हुई और बिजली कड़कने लगी .कालूराम कुछ समझ पाते तब तक वज्रपात हुआ और गंभीर रूप से उसकी चपेट में आ गए ,पूरी तरह से झुलसे कालूराम को घर वाले अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई.इस पर मेजा तहसीलदार विशाल शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर समयावधि के भीतर पीड़ित घरवालों को शासन से निर्धारित की गई सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

तेज आंधी ने तोड़े पोल,बिजली गुल और फसलों का किया नुकसान-

सोमवार शाम को आई अंधड़ ने कई जगह आफत खड़ी कर दी है.क्षेत्र में बिजली के पोल और पेड़ गिर जाने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गयी है.रात भर बिजली प्रभावित रही.शादी का सीजन होने के कारण कई जगह पर पंडाल गिर गए और नुकसान हुआ.अचानक पारा लुढ़क गया और मौसम में नमी आ गई है.पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है और सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है.कुल मिलाकर आफत की आंधी और बरसात ने क्षेत्र में आफत और परेशानी खड़ी कर दी है.

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button