गंगा में नाव पर बैठकर नानवेज बनाने व हुक्कापान करने वाले हुए गिरफ्तार

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ के दौरान गंगा में नाव पर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वाले दो आरोपियों को दारागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ से इनकी निंदा हो रही थी. साधु संतों ने भी नाराजगी जताते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. बता दें कि गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम हस्सान अहमद और मोहम्मद आसिफ है जो बक्शी खुर्द दारागंज के ही रहने वाले हैं. यह मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हुुुआ था
गौरतलब है कि दोनों आरोपी 30 अगस्त को नाव पर हुक्का और नॉनवेज लेकर बैठे. इसके बाद इनकी इस हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. मामले में साधु संतों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. अन्य लोग भी इस बात से काफी नाराज थे कि ‘मां गंगा को अपवित्र किया जा जा रहा है.’
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई थीं. वहीं, जानकारी होने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. फिलहाल दारागंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है.