मानव जीवन का परम लक्ष्य है ईश्वर चरणों मे प्रेम हो जाना -स्वामी विजयानंद गिरी जी महाराज
रामनगर मुक्तिधाम आजाद चौक में चल रहे दुर्लभ सत्संग के दूसरे दिन की कथा में ऋषिकेश से पधारे प्रवचनकर्ता स्वामी विजयानंद गिरी जी महाराज का अद्भुत सन्देश.क्षेत्रवासी पहुंचकर कर रहे अमृतमयी कथा का रसपान.

दुर्लभ सत्संग के द्वितीय दिवस में स्वामी जी ने दिया दुर्लभ व दिव्य ज्ञान सन्देश-
भिलाई। गोवर्धन फांउडेशन के तत्वावधान में गिरजाधाम मंदिर प्रांगण आजाद चौक मुक्तिधाम, रामनगर, भिलाई में दिनांक 01 से 07 दिसम्बर 2022 तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलने वाले दुर्लभ सत्संग के दूसरे दिन प्रवचनकर्ता ऋषिकेश से पधारे श्रद्धेय स्वामी श्री विजयानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि सत्संग में बैठने की जगह देने मात्र से ही तीर्थ के सामान पुण्य मिलता है।
जो व्यक्ति ईश्वर के भजन करते उनसें कुछ मांगता है वह ईश्वर के कृपा का पात्र नहीं हो सकता है। मानव का ईश्वर के चरणों में प्रेम हो जाए वहीं परम लक्ष्य है।

मानव के लिये जो आवश्यक है,ईश्वर वह सबकुछ बिना मांगे ही देते हैं-
स्वामी जी ने कहा कि,मानव के लिए जो आवश्यक है उसे वह ईश्वर बिना मांगे ही दे देते हैं और जो उस मानव के लिए अनावश्यक है वह मांगने पर भी नहीं देते है। इसलिए बिना किसी कामना के ईश्वर के भक्ति में लग जाना चाहिए।
भगवान से भगवान को ही मांग लें सब कुछ स्वतः ही मिल जाएगा-
उन्होंने कहा कि भगवान से भगवान को ही मांग लीजिए,जिससे हमेशा के लिए कुछ मांगना ही ना पड़े।
ईश्वर के प्राप्ति के लिए गृहस्थ छोड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सब ईश्वर की संतान हैं। संसार कुछ लेने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए है।
दूसरे दिन के सत्संग का समापन श्रीकृष्ण की आरती पश्चात् प्रसाद वितरण से हुआ। यह जानकारी देते हुए गोवर्धन फांउडेशन के प्रमुुुख बृजमोहन उपाध्याय ने बताया कि सत्संग में व्यासपीठ एवं आरती में दान व रूपया पैसा आदि चढ़ाना मना है साथ ही संत का चरण स्पर्श, फोटो खींचना, मालार्पण,जयकारा करना सख्त मना है। सत्संग के दौरान गीता प्रेस, गोरखपुर के पुस्तक भी उपलब्ध रहेगी, जिसका लाभ भक्त ले सकते है। विदित हो कि गीता प्रेस की धार्मिक किताबों का मूल्य अन्य प्रकाशन के तुलना बेहद कम होता है।
कथा पंडाल में निरोगी काया बनाने कराया जा रहा योग-

सत्संग के इसी पंडाल में सुबह 7 से 8 बजे तक भिलाई के ख्यातिलब्ध योगगुरू अरूण पंडा के द्वारा योग कराया गया। यह योग शिविर प्रतिदिन सुबह आयोजित होगा.8 दिसम्बर तक रोज सुबह योगाभ्यास कराया जाएगा,इसकी जानकारी देते हुए आयोजक बृजमोहन उपाध्याय ने कहा कि सुबह के योगाभ्यास में भिलाईं वासी आकर फिट रहने का गुर सीख सकते हैं और योग प्राणायाम का लाभ उठा सकते हैं,इसके लिए योग प्रशिक्षक अरुण पंडा योग का अभ्यास कराने उपस्थित रहेंगे.