उत्तरप्रदेशप्रयागराज

सड़क पर शराब : लूट ले गए पैग के शौकीन,पलट गई ट्रक

मामला प्रयागराज के पास फाफामऊ का है। लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रही थी शराब की पेटियों से लदी ट्रक। रास्ते मे गाय को बचाते समय हुआ हादसा,पलटी ट्रक.

प्रयागराज – नशा शराब में होती तो नाचती बोतल .यह शराबी फ़िल्म का गाना,आज उस वक्त याद आया जब शराब की बोतलें सड़क पर इधर उधर विखरी थीं और लोग लूटने के लिए बेताब होकर दौड़ लगा रहे थे। उधर ट्रक ड्राइवर को देखने मानवता शर्मसार थी,और नशे की लत हावी.कुछ बुजुर्ग लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर भी नजर दौड़ाई,हालांकि वह सुरक्षित है।

दरअसल,यह घटना तब घटी जब शराब से लदी एक ट्रक लखनऊ से प्रयागराज की ओर आ रही थी। फाफामऊ के पास हरहर गाँव के निकट हाइवे पर अचानक एक गाय के आ जाने से ट्रक ड्राइवर ने गाय को बचाने ब्रेक लगाई जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई.ट्रक के पलटने से उस पर लदी शराब की पेटियों से सील पैक बोतलें सड़क पर बिखर गईं। ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तब जाम के शौकीनों ने शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया। कुछ शराब की बोतलें उठा ले गए। सूचना पाकर पुलिस और आबकारी की टीम भी मौके पर पहुंच कर शराब की बोतलों को सुरक्षित किया है। लुटने से बचा लिया है।

ट्रक में लदी शराब की पेटियां सड़क पर. (फ़ोटो)

शराब से लदी ट्रक को प्रयागराज के महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित शराब गोदाम में डिलीवरी देना था.गन्तव्य स्थल के पहले ही हादसा हो गया जिससे ट्रक में लोड शराब,सड़क पर ही विखर गई।  हालांकि,ट्रक ड्राइवर सुरक्षित बच गया है। ट्रक में कुल 275 शराब की पेटियां लोड की गई थीं,कुछेक को ग्रामीण उठा ले गए, शेष बचीं हैं। मौके पर पहुंचे फाफामऊ के थानेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाय को बचाने में यह हादसा हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के पास सुरक्षा व्यवस्था देकर लुटती हुई शराब को बचा लिया है।

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button