“वन है तो हम हैं”की अवधारणा पर रोपे गए पौधे,चल रहे वनमहोत्सव की जड़ को किया मजबूत,हेरिटेज के विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण सहेजने का सन्देश
हेरिटेज इंटरनेशल पब्लिक स्कूल की अनूठी पहल
दुर्ग- बरसात के मौसम में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। इसी हरियाली को बनाये रखने के लिए दुर्ग यातायात पुलिस कार्यालय प्रांगण एवं 7वी बटालियन परिसर में “वनमहोत्सव” कार्यक्रम के तहत हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा 9वी से 12वी के विद्यार्थियों ने पौधे रोपकर वनमहोत्सव में सहभागी बने।
बता दें कि, प्रतिवर्ष भारत मे वनमहोत्सव जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है। पूरे एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य मनुष्यों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा जीवन मे वृक्षों के महत्व को बताना होता है। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या मनप्रीत फूलमाली ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए उनके इस महत्वपूर्ण कार्य की सराहना की।
उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका रचना निगम,क्वार्डिनेटर एस.राजीव,अंजली चक्रवर्ती,रिंकू शर्मा,पल्लवी पल्सोकर,ओम प्रकाश साहू,आकांक्षा सिंह, एकता शुक्ला,मनप्रीत,भनौत ,अंकित पवार, खुशबू वर्मन,पृथ्वीराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहकर सराहनीय योगदान दिए।