नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का राज्य निर्वाचन आयुक्त ने लिया जायजा,जल्द हो सकते हैं चुनाव
नगरीय निकाय चुनाव में 100 वार्डों में होगा पार्षद पद के लिए मतदान
प्रयागराज- नगरीय निकाय चुनाव की तिथि का हालांकि अभी तक निश्चित नही हो पाई है.इसका ऐलान किसी भी दिन हो सकता है,लेकिन तैयारी जोरों पर हो रही है.बूथ से लेकर स्ट्रांग रूम तक दुरुस्तीकरण को लेकर प्रशासन चुस्त दुरुस्त लग रहा है.नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से भी तैयारी तेज हो गई है.राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बीते दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और प्रगति की समीक्षा की.उन्होंने बूथ से लेकर स्ट्रांग रूम तक को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.आगे यह कहा गया कि चुनाव में सबसे ज्यादा पारदर्शिता तथा सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाय, साथ ही ईवीएम व बैलेट बॉक्स की जांच कराने को भी निर्देशित किया.
निर्वाचन आयुक्त ने जिलेवार तैयारियों की जानकारी लेते हुए उन्होंने सेक्टर व जोनल अधिकारियों की तैनाती के साथ ही नामांकन और मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए.प्रयागराज में कानून व्यवस्था को मजबूत करने को कहा तथा मतदान केंद्र व मतदान स्थल पर तैयारियों को फाइनल रूप देने के लिए संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कराने व उसकी रिपोर्ट तैयार कराने का निर्देश दिए.जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सतर्कता को लेकर उन्होंने कहा कि निगम चुनाव की तैयारी पूरी करें जिससे किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान चुनाव में न दिखाई पड़े.बूथों की संवेदनशीलता को ध्यान देने की बात पर बल दिया गया.चुनाव से संबंधित सामग्री के लिए टेंडर अभी ही कराने के निर्देश दिए गए.इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री,पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदंबा सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश बरनवाल उपस्थित रहे. बता दें कि इस बार 100 वार्डों में निकाय चुनाव कराया जाएगा.मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जा चुका है.हालांकि मतदाता सूची में गड़बड़ी की भी शिकायत की गई है,जिसके चलते हजारों मतदाताओं को चुनाव से वंचित होने की संभावना भी बनी हुई है.समय रहते निर्वाचन आयोग इस पर कुछ सार्थक एक्शन ले सकता है.