Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईशिक्षा
हेरिटेज इंटरनेशनल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव : बच्चों का शंखनाद करते हुए तिलक लगाकर किया गया स्वागत।
घर की ड्योढ़ी ही लाती है बदलाव, माता-पिता का अनुशासन ही सफलता की कुंजी है- बृजमोहन उपाध्याय
दुर्ग – शिक्षा का नया सत्र तो अप्रैल में ही शुरू हो जाता है,लेकिन पूर्णतया मध्य जून के बाद से ही बच्चे पढ़ाई का माहौल बना पाते हैं। शासन की तरफ से प्रवेश उत्सव जगह जगह आरंभ हो चुके है। अपनी सुविधानुसार स्कूलों में तैयारी के साथ ही नव प्रवेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन देकर पुराने बच्चों की भी कक्षायें प्रारम्भ होने की घण्टी बज चुकी है।
- संचालक ने तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत-हेरिटेज में आज बच्चों ने रीओपन स्कूल के साथ प्रवेश लिया। आज शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया । जिसमें विद्यालय के संचालक बृजमोहन उपाध्याय ने बच्चों को पुष्प देकर उनका स्कूल आने के प्रथम दिवस पर स्वागत किया । बहुत सारे नए बच्चों ने एडमिशन लिया है इसलिए शँखनाद कर परिसर की सकारात्मकता का परिचय देते हुए उनका प्रवेश कराया गया। प्रेयर सभा के बाद बच्चों का मोटिवेशन करते हुए संचालक ने कहा कि अपने घर के डिसिप्लीन से ही जीवन की सही शुरुवात होती है। जो बच्चा अपने मां व पिता की बात सुनकर घर से पहला कदम बढ़ाता है वह हर मंजिल पा जाता है। इसलिए जीवन मे अनुशासन जरूर अपनाएं।
- उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान – प्रिंसिपल मनप्रीत फूलमाली ने बच्चों को स्कूल का रूल्स व रिगुलेशन समझाते हुए बच्चों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापिका रचना निगम ने छात्राओं को तिलक लगाकर उन्हें कक्षा प्रवेश कराया। स्कूल में स्टुडेंट डिसिप्लीन रेगुलेटरी कमेटी बनाई गई जिसमें हर क्लास के एक स्टूडेंट को इसमे शामिल किया गया है। स्कूल क्वार्डिनेटर के रूप में ए विशाल, दीपू कुमार सिंह,तान्या ,संस्कार डे , प्रार्थना सभा मे प्रमुख रूप से तेजस्विनी साहू, आकृति साहू,हिमांशी वर्मा तथा परी कौर ने भूमिका निभाई । स्कूल संचालक बृजमोहन उपाध्याय द्वारा संस्कार राय को एकल वाद्य यंत्र (गिटार) में आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।