दिल्ली

संतनगर की जनता सहज-मिलनसार व अनुभवी उमा शर्मा पर जता रही भरोसा,जनसंपर्क के दौरान लोगों ने दिया उमा शर्मा को समर्थन

उमा शर्मा संत नगर वार्ड 9 से एमसीडी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हैं उम्मीदवार

  • दिल्ली – नगर निगम दिल्ली का चुनाव अब जोर पकड़ लिया है.दिल्ली के संतनगर वार्ड से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार उमा शर्मा ने कमल विहार में जनसंपर्क किया.लोगों ने फूल माला पहनाकर अपना समर्थन जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया.
वार्ड नम्बर 9 में उमा शर्मा का स्वागत करती वार्ड की महिला(फ़ोटो)

बता दें कि उमा शर्मा कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री हैं.राजनीति में लंबा अनुभव प्राप्त है.लगातार कांग्रेस पार्टी का झंडा व आवाज बुलंद करती रही हैं.क्षेत्र के विकास व लोगों की समस्याओं की आवाज बुलंद करते रहने का खिताब उनके नाम दर्ज है.राजधानी के वार्ड 9 संत नगर से इन्हें कांग्रेस ने नगर निगम पार्षद हेतु अपना उम्मीदवार बनाया है.

जनसपंर्क करती उमा शर्मा(फ़ोटो)

भाजपा के शासनकाल में जर्जर हुई सड़कें व बदहाल गन्दी नालियां,बढ़ा नशे का कारोबार-उमा शर्मा

उमा शर्मा ने क्षेत्र की समस्या को उठाते हुए कहा कि विगत 15 सालों से एमसीडी में भाजपा की सरकार है,लेकिन यदि विकास कार्य को देखा जाय तो भाजपा सरकार को 15 नम्बर मिलना भी मुश्किल पड़ जायेगा.

YouTube player

उन्होंने कहा कि वार्ड की सड़कें टूटी फूटी हैं,हर सड़क में गड्ढा है और यह भी कहा जाना अतिशयोक्ति नही होगा कि गड्ढे में ही सड़क है.नशे के कारण बढ़ते अपराध पर उन्होंने भाजपा व आम आदमी पार्टी को कोसते हुए कहा कि दोनों पार्टीयों ने महज इसे बढ़ावा देने के और कुछ नही किया.चारों तरफ अपराध ही अपराध बढ़ रहे हैं.युवा नशे की जिद में जकड़े हुए हैं,महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं,और मंहगाई लोगों का दम तोड़ रही है.ऐसे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सर्व समाज आपसी भाईचारे के साथ विकास कार्य मे लगा रहता था,अपराध कम थे और सभी का कार्य होता था.जब से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है तब से अशांति का माहौल व्याप्त है.

कांग्रेस की जीत से वार्ड की बदलेगी सूरत –

कमलविहार में जनसंपर्क कर लोगों का समर्थन जुटाती हुई उमा शर्मा ने अपनी जीत की अपील की.और कहा कि यदि एमसीडी चुनाव में जनता उन्हें जीत दर्ज कराती है और कांग्रेस की सरकार बनती है तो निश्चित ही शहर व वार्ड की तश्वीर बदलेगी.जनसंपर्क रैली में महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी देखी गई.सभी जीत के प्रति आशा भाव के साथ उमा शर्मा के साथ कदमताल करती रहीं.जनता का मूड उमा शर्मा की ईमानदारी,सहजता व सुलभता के प्रति सकारात्मक दिखा.उमा शर्मा ने कहा कि संतनगर के लोग गन्दी नालियों से परेशान हैं मच्छरजनित बीमारियां यहां की समस्या है और टूटी फूटी गन्दी सड़कों से यातायात बीमार है.इस पर स्वच्छता व सुदृढता का अमलीजामा पहनाना हमारा परम कर्तव्य होगा. उमा शर्मा ने कहा कि,हम जीतेंगे तो हर हाल में यहां की तश्वीर बदलेगी.

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button