4 साल के मासूम की मौत से पसरा सन्नाटा:लापता मासूम की मौत की आई खबर
लखनऊ– उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जनपद के नानौता में एक चार वर्षीय बच्चे की लापता होकर मौत हो जाने की खबर आई है। पुलिस ने मृत शव बरामद किया है। जो कि उसके घर के पास ही खाली प्लाट में भरे पानी मे पाई गई। बता दें,की प्राप्त जानकारी अनुसार, शहर के छत्ता जबडान के अब्दुल्ला खान का 4 वर्षीय बेटा अरहान खान शनिवार को शाम लगभग 4 बजे के आसपास लापता हो गया। इसकी पड़ताल की गई लेकिन उस वक्त पता नही चल पाया।
सीसीटीवी फुटेज के बाद पता चला कि बालक की मौत खेलते वक्त पानी मे गिर जाने से हुई है। प्लॉट में पानी भरा हुआ था खेलते समय उसका पैर फिसला और वह पानी मे गिर कर डूब गया,जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस शव को बरामद किया है,जांच चल रही है। चार साल के मासूम की मौत से आसपास मातम पसरा हुआ है। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। माँ बेसुध पड़ी है,जो सुनता है उसी की आंखे नम हो जा रही हैं।