
रायपुर – प्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव नतीजों के बाद मीनल चौबे रायपुर की नव निर्वाचित महापौर के रूप में सामने आईं। उनके स्वागत में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रविवार को उनका स्वागत शहर के आनंद नगर वार्ड में आयोजित किया गया। वार्ड के उद्यान में अभिनन्दन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर नव निर्वाचित पार्षद व पूर्व पार्षद भी मौजूद रहे।
ट्रिपल इंजन की सरकार तेजी से करेगी शहर का विकास – महापौर
अभिनंदन कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं। वार्ड के मतदाताओं व गणमान्य लोगों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मंच पर उपस्थित महापौर ने सभी का अभिवादन किया और मिली जीत के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो कि डबल इंजन की सरकार है।उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने डबल इंजन की सरकार में एक इंजन और जोड़ दिया है शहर सरकार के रूप में । इस प्रकार अब ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई है तो अब रायपुर की ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य करेगी तो विकास कार्य की गति और तेज होगी। अब यहां कार्य ट्रिपल इंजन की गति से होगा। नवनिर्वाचित महापौर मीनल ने उपस्थित वार्ड वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के सुख दुख व उनके कार्य के लिए तत्परता से खड़ी रहेंगी और विकास को गति देंगी। इस बात पर वार्डवासियों ने करतल ध्वनि से उनका समर्थन व स्वागत किया।
इनका हुआ स्वागत-
आनंद नगर उद्यान में आयोजित स्वागत समारोह में वार्ड 33 के नव निर्वाचित पार्षद प्रदीप वर्मा,मदर टेरेसा वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद संतोष साहू का सम्मान किया गया। इनका स्वागत पूर्व पार्षद कामरान अन्सारी व पूर्व पार्षद अजित कुकरेजा ने किया। वहीं मंच पर उपस्थित सीमा सन्तोष साहू का स्वागत यूथ विंग आंनद नगर के युवाओं द्वारा किया गया। सभी पार्षदों ने व गणमान्य नागरिकों ने महापौर मीनल चौबे का स्वागत अभिनंदन किया। मंच संचालन सीए मदन मोहन उपाध्याय द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमति दीपन्निता बोस द्वारा किया गया ।
पूर्व पार्षदों ने यहीं से की थी राजनीतिक साफर की शुरुवात-
आंनद नगर वार्ड के सभी तीन पूर्व पार्षदों ने बताया की यह एक बड़ा सुखद संयोग है की हम तीनों पार्षदों ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुवात इसी वार्ड के पार्षद के तौर पर किया था।
ये रहे उपस्थित-
कार्यक्रम में कॉलोनी के गणमान्य नागरिकों में श्री सुशील कुमार दूबे (पूर्व अध्यक्ष आनंद नगर सोसाइटी), श्री आलोक तिवारी, श्री गुरपाल (गुड्डू) शर्मा, विजय सूद, असद सिद्धकी, विजय रज्जानी, विकास श्रीवास्तव, प्रभात गुप्ता, संजय तिवारी, श्रीमती खुराना एवं कॉलोनी के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।