भरी बरसात में दुर्ग के नए आयुक्त प्रकाश सर्वे ने संभाली कुर्सी.पदभार ग्रहण करते ही विभागवार कार्यों की ली खबर.
विभागीय कर्मचारियों-अधिकारियों की बैठक लेकर काम काज की ली जानकारी
दुर्ग – प्रभारी नगर निगम आयुक्त आशीष देवांगन अब दुर्ग नगर निगम के कार्यभार के प्रभार से मुक्त हो गए हैं। दुर्ग नगर निगम के अब नए आयुक्त हो गए हैं प्रकाश सर्वे। प्रकाश सर्वे इससे पहले भिलाईं नगर निगम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आज उन्होंने भरी बरसात में जाकर निगम के कमिश्नर की कुर्सी संभाली है।
विभागवार कर्मचारियों से मुलाकात कर कामकाज के स्थिति का जायजा भी लिया। छाता का सहारा लेते हुए विभागों के कक्ष व कर्मचारियों का हाल जानने पहुंचे आयुक्त प्रकाश सर्वे ने चल रहे कार्यों में सुदृढ़ता व तेजी लाने का निर्देश भी संबंधित कर्मचारियों को दिया है।
भरी बरसात में नव आयुक्त ने कुर्सी संभालने के पश्चात ही औपचारिक भेंट की प्राथमिकता तय करते हुए दुर्ग शहर के वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा से मुलाकात की । आयुक्त ने महापौर धीरज बाकलीवाल व जिले में अभी हाल ही में आये जिले के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से भी मुलाकात कर दुर्ग की स्थिति के बारे में गाइडलाइन तय किया। महापौर के भेंट मुलाकात के दौरान एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी व ऋषभ जैन भी मौजूद रहे ।
इसे भी पढें संबंधित खबर-