मध्यप्रदेश
आज दोपहर 3 बजे निकाली जाएगी कलश यात्रा : शिवमहापुराण,असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक आयोजन की शोभायात्रा
जबलपुर – असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण व शिवमहापुराण के आयोजन की कलश यात्रा आज 3 बजे निकलेगी। यह कलश यात्रा कांचघर घमापुर हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर आयोजन स्थल काली मंदिर जीसीएफ स्टेट चुंगी चौकी पहुंचेगी। 3 बजे से कलश यात्रा प्रारंभ होनी है। इस पुण्यमयी कलश यात्रा में सभी भक्त जनों के पधारने की अपील आयोजन समिति द्वारा की गई है। आयोजन के संरक्षक ज्योतिषाचार्य पंडित राहुल दीक्षित व मनु महाराज ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शुभ कलश यात्रा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।