देश

2 जुलाई का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी अंतिम स्वतंत्र नवाब की हत्या, अंग्रेजी शासन की पड़ी थीह नींव पड़ी

2 जुलाई को मनाया जाता है वर्ल्ड यूएफओ डे..यानि एलियन्स डे..

2 जुलाई का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी अंतिम स्वतंत्र नवाब की हत्या, अंग्रेजी शासन की पड़ी थी नींव..ब्रिटिश सरकार ने किया था सुभाष चन्द्र बोस को गिरफ्तार..

महत्वपूर्ण तथ्य.- 2 जुलाई का इतिहास: बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या के साथ ही उनके शासन की समाप्ति को भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की नींव माना जाता है. प्लासी की लड़ाई में नवाब की सेना के सेनापति मीर जाफर ने धोखा किया और 23 जून, 1757 को बंगाल की सेना रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व वाली ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना से हार गयी. हार के बाद दो जुलाई 1757 को जवाब सिराजुद्दौला को पकड़ लिया गया

ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ हुए समझौते के मुताबिक मोहम्मद अली बेग ने नवाब की हत्या कर दी. सिराजुद्दौला की हत्या को लेकर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मीर जाफर के बीच समझौता हुआ था. बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की कब्र पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के खुशबाग में स्थित है. देश दुनिया के इतिहास में दो जुलाई के नाम पर इतिहास में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1900 की शुरुआत में वाशिंगटन के आसमान पर दिखै यूएफओ
  • विमान चालक केनेथ अर्नाल्ड ने कथित तौर पर देखे थे यूएफओ
  • हर साल 2 जुलाई को मनाया जाता है world UFO day
  • UFO यानी कि अंग्रेजी में unidentified Flying Objects मतलब ‘अनजानी उड़ती वस्तुओं’ के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह शब्द.
  • इसे एलियन्स भी कहा जाता है.

1306 : अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा पर आक्रमण किया.

1757 : प्लासी की लड़ाई में हार के बाद बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की हत्या.
1985 : आंद्रेई ग्रोमिको सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित.
1940 : ब्रिटिश सरकार ने सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया.

1940 : हिटलर ने ब्रिटेन पर हमले का आदेश देते हुए ‘‘ऑपरेशन सी लायन” की शुरुआत की.
1941: नाजी नरसंहार हुआ, लेम्बर्ग में करीब 7000 लोग मारे गए.
1949 : वियतनाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली.
1962 : सैम वाल्टन ने अरकंसास के रोजर्स में अपना पहला वॉलमार्ट स्टोर खोला.

1979 : सुसान बी एंथनी डॉलर जारी किया गया, एक महिला का सम्मान करने के लिए पहला अमेरिकी सिक्का.

1993 : अध्यादेश के जरिए ओएनजीसी को कॉरपोरेशन में बदला गया.
2002 : हेपेटाइटिस सी की जांच को पूरे भारत में अनिवार्य किया गया.

1940: ब्रिटिश सरकार ने 2 जुलाई, 1940 ई. को विद्रोह भड़काने के आरोप में सुभाषचंद्र बोस को गिरफ्तार कर लिया था।

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button