भारतीय अखाड़ा परिषद के ब्रह्मलीन अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की प्रथम पुण्य तिथि कल,इकट्ठे होंगे हजारों साधु-संत,समाधिस्थल पर की जाएगी शिवलिंग की स्थापना
प्रयागराज – भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व बंधवा संगम तट पर लेटे हुए बड़े हनुमान मन्दिर के महंत रहे ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरी जी महराज की कल पुण्य तिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य भंडारे व पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इस आयोजन में देशभर से हजारों साधु संतों के शामिल होने की खबर है। आज से ही भंडारे की तैयारी आरंभ कर दी गई है। कई राज्यों से भोजन प्रसादी बनाने व साज सज्जा करने कारीगर प्रयागराज बाघम्बरी मठ पहुंचे हैं।
पुण्यतिथि दिवस के पूर्व संध्या पर भक्तों द्वारा मन्दिर में व मठ में सुंदरकांड,हनुमान चालीसा व भजनों का आयोजन किया गया है। महंत के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधि स्थल पर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी तथा द्वितीय पुण्यतिथि 2023 में उसी जगह मन्दिर का निर्माण कर उनकी 5 फुटी प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि 10 सितंबर नरेंद्र गिरी के पुण्यतिथि पर बाघम्बरी गद्दी जहां वे रहते थे,एक कक्ष में उनकी दिनचर्या की सारी वस्तुएं स्मृतिशेष के रूप में संग्रहित होंगी और महंत नरेंद्र गिरी संग्रहालय बनाया जाएगा। ताकि भक्तों को उनका पुण्य स्मरण होता रहे।
बता दें कि,इस संबन्ध में वर्तमान महंत व नरेंद्र गिरी के शिष्य बलवीर गिरी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया है और तैयारी की जानकारी भी दी है।सीएम योगी के आने की संभावना भी जताई जा रही है।