भिलाई- Shri Jagannath Snan Yatra 2023. पुरी की प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए 4 जून रविवार ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस दिन भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सहस्त्रधारा स्नान करेंगे. उसके बाद 15 दिनों तक भक्त उनके दर्शन नहीं कर सकेंगे. क्योंकि इस दौरान भगवान जगन्नाथ के मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. उसके बाद 16वें दिन मंदिर के कपाट खुलेंगे और भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों के बीच जाएंगे. पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगवान की स्नान यात्रा (Snan Yatra 2023) शुरू हो चुकी है. स्नान के बाद आज दिनभर महाप्रभु भक्तों के दर्शन देंगे. जिसके बाद कल से 15 दिनों के लिए मंदिर के पट बंद हो जाएंगे.
Related Articles
फेरबदल के चक्कर में जीतती बाजी कहीं हार का कारण न बन जाये,सरगुजा व बस्तर का दांव भी पड़ सकता है भारी
July 14, 2023
युवा नेता की सक्रियता से अमित शाह भी खुश,संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा कर आये संगठन के गुड लिस्ट में,हो सकते हैं विधायक कंडीडेट
June 22, 2023
Check Also
Close