रामलला मन्दिर के गर्भ गृह का निर्माण कार्य मे तेजी,मार्च तक ढल जाएगी गर्भगृह की छत
अयोध्या रामजन्मभूमि में रामलला का मंदिर जल्द ही बनकर हो जाएगा तैयार

अयोध्या– रामलला मन्दिर के गर्भ गृह की छत मार्च में ढलाई के लिए तैयार हो जाएगी,क्योंकि इसका भूतल लगभग 60 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुका है.मन्दिर निर्माण प्रबंधन की माने तो रामजन्म भूमि पर निर्माणाधीन मन्दिर का काम तेजी से चल रहा है और गर्भगृह की छत को ढालने की योजना मार्च तक मे रखी गई है.
बहुप्रतीक्षित अयोध्या राममंदिर के गर्भ गृह की छत ढलने के बाद गर्भगृह का निर्माण लगभग पूरा हो जाएगा.आगे इसके रंग रोगन,साज सज्जा का ही कार्य बचेगा जो निरन्तर चलता रहेगा.हाल की बात करें तो प्रखंड में चौखट भी लगाई जा चुकी है जिस पर रामलला के दर्शन के लिए दर्शन के पूर्व श्रद्धालु माथा टेकेंगे.
बता दें कि,गर्भ गृह की दीवारें व खंभे 13 लेयर में निर्मित हो रहे हैं.इसमे से 10 लेयर का कार्य पूरा हो गया है,शेष लेयर की शिलाओं को लगाए जाने के बाद पत्थरों की बीम और इसी के ऊपर छत की ढलाई होगी.अगले वर्ष मकर संक्रांति तक रामलला को गर्भ गृह में प्रतिष्ठित किया जाना है.13 हजार तीन सौ घनफिट सफेद संगमरमर के लगने की बात गर्भगृह में चल रही है.इसके लिए मन्दिर परिसर में पंचायतन की पूजा प्रारंभ की गई है.रामजन्मभूमि के राममंदिर की स्थापना व निर्माण कार्य तेजी गति से निरन्तर जारी है.सनातन संस्कृति व धर्म की आस्था से जुड़ा यह गौरवशाली मन्दिर अगले वर्ष दर्शन के लिए तैयार होने की संभावना दिखती नजर आ रही है.