हटानी थी दारू भट्टी,हटाने लगे सब्जी मंडी : सुपेला सब्जी मंडी कहीं और शिफ्ट करने कलेक्टर ने दिया निर्देश!
दुर्ग- भिलाईं दौरे पर निकले कलेक्टर मीणा ,निरीक्षण कर व्यवस्थित करने दे गए निर्देश– नगर दौरे में निकले दुर्ग जिले के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा आकाश गंगा सुपेला में वर्षों पुरानी सब्जी मंडी का निरीक्षण कर इसे कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया ।अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब्जी मंडी को यहां से कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करें और साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रखें। पार्किंग व सफाई की व्यवस्था को लेकर स्थानीय दुकानदारों से चर्चा की। हालांकि राजस्थान के व्यापारी सुपेला निरीक्षण स्थल के आसपास काफी है।
मंगल भवन,सी मार्ट का भी किया निरीक्षण – जिलाधीश मीणा ने ट्विनसिटी के नगर निगम आयुक्तों के साथ नगर भ्रमण करते हुए मंगल भवन व सी मार्ट का भी निरीक्षण किया । सी मार्ट में स्वयं सहायता समूह द्वारा तय्यार प्रोडक्ट रखने एवं उन्हें बेचने को लेकर प्राथमिकता तय करने निर्देशित किया। वहां की व्यवस्था की तारीफ की। उसके बाद जोन क्रमांक 3 के वार्ड 33 में बने मंगल भवन का निरीक्षण कर उसे और बेहतर तथा इकोफ्रेंडली बनाने के लिए अधिक से अधिक प्लांटेशन करने की सलाह दी।
कलेक्टर मीणा सन्डे बाजार सुपेला की शराब भट्टियाँ क्यों नही देख पाए. लोगों में इस बात की चर्चा है कि कलेक्टर साब को हमारी व्यथा क्यों नही सुनाई दी,दारू भट्टी से होने वाले उपद्रव क्यों नही दिखा और सब्जी मंडी का भाव क्यों दिख गया ? दरअसल,नवागन्तुक अधिकारी को वही चीज दिखती है जो उनके अधीनस्थ लोग दिखाते हैं। यह एक परंपरा सी चली आ रही है,और लगता है इसी परंपरा का प्लान दुर्ग के नए कलेक्टर साहब भी कर गए। तभी तो जिसका कोई जिक्र नही,जहाँ कोई आंदोलन नही,और न ही कोई नुकसान, वहाँ तो साहब पहुंच गए। लेकिन जहां रोज आये दिन घटनाएं घट रही हैं,लोग नशेबाजों से व आवागमन की भीड़ से परेशान हैं,इसके लिए रहवासियों व व्यापारियों ने जन समर्थन हेतु हस्ताक्षर अभियान, मशाल रैली व अन्य कारगर अभियान छेड़ रखा है,वह चर्चित स्थल साहब को नही दिख सका?
इसे भी पढें.संबंधित पोस्ट
गोकुल धाम की तरह ही शहर से बाहर हो भट्टी इसेपारा ; भरे बाजार दारू भट्टी के विरोध में निकाली जन मशाल रैली इसकी चर्चा भी स्थानीय लोगों में है। जिलाधिकारी को इसकी प्राथमिकता तय करनी चाहिए थी।
सब्जी मंडी से ज्यादा जरूरी है दारू भट्टी हटाना – जिस तरह सब्जी मंडी को कहीं शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं जिसके लिए अधिक समय व राशि लगेगी, लेकिन सुपेला बाजार से शराब भट्टी को कम पैसे लगाकर अन्य कहीं शिफ्ट किया जा सकता है।भीड़, सहूलियत व सभ्यता के लिए यह ज्यादा जरूरी है बजाय सब्जी मंडी के। इसके लिए पहले भी कई बार मांग भी उठी है। कलेक्टर महोदय,शराब भट्टी की शिफ्टिंग सब्जी मंडी से ज्यादा जरूरी व लोककल्याणकारी है,इस पर प्राथमिकता तय की जाय। लोगों ने यह अपील जिलाधिकारी से की है कि यहाँ से शराब भट्टी को जल्द हटाया जाए ताकि स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।