बात पते की ; पेंशन हितग्राही अपने बैंक खाते की करें जांच । राशि न मिलने पर कर सकते हैं निगम मुख्यालय से संपर्क
जिस खाते में आधार कार्ड लिंक होगा उसी में जा रही है पेंशन की राशि
पेंशन हितग्राहियों के लिए राहत की बात -भिलाई नगर निगम
भिलाई- शहर के पेंशन हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भिलाई नगर निगम ने जनहित में बयान जारी करते हुए अपील की है कि जिन हितग्राहियों को पेंशन की राशि मिलने पर दिक्कत हो रही है वे अपने खाते की जांच कर लें। पेंशन उसी खाते में ट्रांसफर की जा रही है जिसमे हितग्राही ने अपना आधार कार्ड लिंक कराया है। इधर उधर भटकने की बजाय आगे अपने बैंक एकाउंट की जांच करें । जिनके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं वे उन्हें चेक कर लें ।यदि राशि नही आ रही है तब बैंक पासबुक,आधार कार्ड की कॉपी लेकर निगम कार्यालय के पेंशन शाखा में संपर्क करें और अजय शुक्ला से मिलें। हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम के जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को दिए प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी साझा की है ताकि पेंशन हितग्राहियों को पेंशन प्राप्त करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।