प्रयागराज ;नवाबगंज थाने के दरोगा की संदिग्ध मौत
किन परिस्थितियों में हुई दरोगा की मौत,पुलिस कर रही छानबीन
प्रयागराज- जिले के नबाबगंज थाने के दरोगा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। उनका शव किराये के मकान के वॉशरूम से बरामद किया गया। बता दें कि नबाबगंज थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात अतुल सिंह किराये के मकान में रहते थे जहाँ मकान के वाशरूप में उनका शव मिला है। शव मिलने पर हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस जांच में डटी हुई है। इस घटना कि जानकारी होने पर प्रयागराज एस एस पी अजय कुमार,गंगापार एस पी, सोरांव सर्किल के सीओ सहित फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। हालांकि मौत का कारण अभी तक स्प्ष्ट नही हो सका है।
चंदौली जिले के रहने वाले अतुल सिंह उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में एस आई के पद पर पदस्थ थे। जिस घर मे दरोगा का शव बरामद किया गया वह घर रिटायर्ड रेल ड्राइवर राधेश्याम यादव का है। संदिग्ध हालत में अतुल सिंह की मौत का कोई सुराग अभी तक पुलिस को नही मिल पाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस की आला अफसरों की टीम घटना स्थल को सील कर जांच कर रही है। खबर लिखने तक मौत के कारणों का पता नही चल पाया है।