नेशनल
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाई गई याचिका को उच्चतम न्यायालय ने की खारिज़
दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैग़बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के लिए गिरफ़्तारी की मांग करने वाली याचिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अगुवाई वाले बैंच ने याचिकाकर्ता अबु सोहेल से कहा कि उनकी अर्ज़ी के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. इसके बाद अबु सोहेल ने कहा कि वे अपना केस वापस ले रहे हैं.
अबु सोहेल के एक मुताबिक शिकायत के बावजूद नूपुर शर्मा पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है इसलिए इस मामले की तुरंत सुनवाई की जानी चाहिए.