इंटरनेशनल योगा डे पर विद्यार्थियों ने दिया ह्यूमैनिटी का संदेश
मनसा कालेज में 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन ,स्वास्थ व सुरक्षा के बीच की कड़ी बना योगा डे..
![](https://khabartimes.co.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220621_143837-780x470.jpg)
भिलाई- 21 जून को सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के अधिकतर देशों में योग दिवस मनाया जाता है। गांव,शहर,स्कूल,संसद भवन से लेकर 14,000 फिट की ऊंचाई पर रोहतांग दर्रे तक योगा का अभ्यास किया गया। योग महज एक शारीरिक कंपन्न की क्रिया ही नही बल्कि मनोवैज्ञानिक भवना का संचार है जो ब्रह्मण्ड की शक्ति को हमारे भीतर जागृत करता है।
2015 से वैश्विक स्तर पर 21 जून को योगदिवस मनाने की विधा प्रारम्भ हुई जिसका 8 वीं वर्षगांठ इस वर्ष 21 जून को मनाया गया। हर वर्ष योग दिवस एक थीम पर आधारित होता है। इस बार योग दिवस की थीम थी “YOGA FOR HUMINITY” (योगा फ़ॉर ह्यूमैनिटी).उससे पहले पिछले वर्ष की थीम YOGA फ़ॉर Well-Being थी। जो कि कोरोना काल के चलते सार्वजनिक रूप से नही मनाया जा सका था।
तनाव मुक्त जीवन जीना है तो रोज करें योग- बीबीएस ठाकुर- इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर मनसा भिलाई कुरूद में ह्यूमैनिटी को ध्यान में रखते हुए योग किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तन मन को दुरुस्त रखने योग्य किया। जिसमें योग टीचर टिकेश्वर साहू ने सभी को योग के टिप्स बताते हुए योग का अभ्यास कराया। इस अवसर पर वृहत मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश कैडर के आई पी एस रिटायर्ड एडीजी, बी बी एस ठाकुर उपस्थित हुए। मंचीय कार्यक्रम के दौरान अतिथीय वक्तव्य में पूर्व एडीजी ने योग के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि योग करने से स्वस्थ व निरोग रहते हुए व्यक्ति तनाव मुक्त जीवन जीता है,इसलिए हर दिन योग व प्राणायाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग जागरूकता की भावना पैदा करता है।
कालेज में चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन- बता दें कि मनसा कालेज में 15 दिवसीय कराटे व योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसका समापन भी योगदिवस पर हुआ । प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व वलेंटियरों को मुख्य अतिथि के हाथों मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया । साथ ही योग व कराटे का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक द्वय योग शिक्षक टिकेश्वर साहू व कराटे शिक्षक नंदकिशोर कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान संस्था की प्राचार्या प्रो स्मिता सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों व प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन मे योग व सेल्फ डिफेंस को बनाये रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य को चुनौती देने वाली बीमारियों को कम करने में मदद करता है। यह एक प्रैक्टिस है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है,साथ ही ध्यान का अभ्यास करने में मदद करता है। इसलिये हमे नियमित रूप से योग करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि स्वागत भाषण पुष्पा शर्मा एवं आभार डॉ नमिता गौरहा ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन कालेज के ही बीपीएड स्टूडेंट कुमार सानू ने किया ।