राज्य के डीजीपी अशोक जुनेजा पहुंचे भिलाई,बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने ली अफसरों की बैठक
बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने डीजीपी ने खुद संभाला मोर्चा,भिलाई पुलिस कंट्रोल रूम में संभागीय पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक
दुर्ग भिलाई– प्रदेश में बढ़ते नक्सली गतिविधियों, सट्टा,जुआं,चोरी और अन्य अपराध को नियंत्रित करने दुर्ग संभागीय पुलिस विभाग की बैठक डीजीपी ने लिया। यह बैठक भिलाई स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा सहित दुर्ग रेंज आई जी,बी एन मीणा समेत रेंज के पुलिस अधीक्षकों की उपस्थिति रही। यह बैठक क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर उसपर कैसे कंट्रोल पाया जा सकेगा तथा नागरिकों को सुरक्षा प्रदत्त सुविधाओं पर समीक्षा करने की गई। अशोक जुनेजा तकरीबल 2.30 बजे भिलाई पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे जहां दुर्ग रेंज महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। इस बैठक में पुलिस विभाग के सभी जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे।
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा आज पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में दुर्ग संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक के साथ कानून व्यवस्था बढ़ते अपराध एवं नक्सल समस्या को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है बैठक शुरू हो चुकी है । इस बैठक में डीजीपी के साथ आईजी नक्सल ऑपरेशन एवं एस आई बी ओपी पॉल आईजी गुप्त वार्ता आनंद छाबड़ा आईजी सीआईडी डॉक्टर संजीव शुक्ला एवं आईजी दुर्ग बद्रीनारायण मीणा सहित 7 जिले के एसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल है। लगातार बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने हेतु गृहमंत्री के गृह जिले में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध व हो रहे नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार को लेकर चिंता व्यक्त की थी और पुलिस विभाग को एलर्ट मोड पर रहने की नसीहत दी थी। इस बैठक को अहम माना जा रहा है।अब अपराधों पर नियंत्रण पाने पुलिस को हर हाल में चुस्त दुरुस्त रहने का फरमान जारी करने की चर्चा है।