उत्तरप्रदेशक्राइम
प्रमुख चौक चैराहों पर लगेगा फरार उपद्रवियों का पोस्टर-एसएसपी
निर्दोष नही जाएंगे जेल,उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्सा नही जाएगा
प्रयागराज – शहर में हिंसा फैलाने वालों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करने उनकी फोटो का पोस्टर शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लगाने की कवायद में जुटी है पुलिस। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ,उन्हें बख्शा नही जाएगा।
दंगा व अशांति फैलाने वालों की गिरफ्तारी के वारंट जारी कर जल्द उन्हें गिरफ्तार कर उनकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा । साथ ही एसएसपी ने यह भी कहा कि निर्दोष व्यक्तियों को घबराने की जरूरत नही है,उन्हें जेल नही भेजा जाएगा लेकिन दोषियों को कतई बख्सा नही जाएगी। आगामी जुमा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल व आरएएफ तैयार की जाएगी । इसके साथ ही शहर के संभ्रांत व्यक्तियों से मिलकर शान्ति बनाये रखने की अपील की जा रही है।